15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉ कृष्णा पूनिया ने बजट घोषणाओं को लेकर लिया फीडबैक

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष ओलम्पियन डॉ कृष्णा पूनिया सचिवालय पहुंची।

less than 1 minute read
Google source verification
डॉ कृष्णा पूनिया ने बजट घोषणाओं को लेकर लिया फीडबैक

डॉ कृष्णा पूनिया ने बजट घोषणाओं को लेकर लिया फीडबैक

जयपुर। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष ओलम्पियन डॉ कृष्णा पूनिया सचिवालय पहुंची। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।डॉ पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच के परिणामस्वरूप प्रदेश के युवाओं का रूझान खेल मैदान की ओर होने लगा है। वर्तमान समय में खेल रोजगार पाने का एक सशक्त जरिया बन चुके है। युवा खेल के माध्यम से मान - सम्मान के साथ - साथ पद व प्रतिष्ठा प्राप्त कर रहे है। आउट ऑफ टर्न पॉलिसी व दो प्रतिशत आरक्षण के तहत दी जा रही सरकारी नौकरियां इसका जीता - जागता उदाहरण है।

मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं के अनुसार ब्लॉक स्तर पर बनाये जाने वाले मेजर ध्यान चंद खेल स्टेडियम, खेल अकादमियां, ओपन जिम, चोटिल खिलाड़ियों के लिए राजस्थान हाई परफोरमेंस टेनिग सेंटर एण्ड रिहेब्लिटेशन सेंटर, सलीम दुर्रानी स्पोर्ट्स स्कूल आदि की घोषणाओं को अमजीजामा पहनाने का काम किया जा रहा है। बैठक में युवा एवं खेल विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ जीएल शर्मा व अन्य मौजूद रहें।