जयपुर। जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. आशीष शर्मा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्विट्जरलैंड स्थित इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के मुख्यालय में आयोजितसमारोह में स्पोर्ट्स मेडिसिन में डिप्लोमा प्रदान किया गया है। समारोह में विभिन्न देशों के प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञ और खेल जगत की हस्तियाँ शामिल हुई। इस अवसर पर सीके बिरला हॉस्पिटल के डायरेक्टर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी एवं खेल चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. आशीष शर्मा ने कहा कि यह मेरे करियर का एक बेहद सम्मानजनक क्षण है। खेल चिकित्सा में इस डिप्लोमा से मुझे खेल में लगे एथलीट्स और स्पोर्ट्स पर्सन की मदद करने में और भी बेहतर तरीके से योगदान करने का अवसर मिलेगा।
Hindi News / Jaipur / जयपुर के डॉ आशीष शर्मा को स्विट्जरलैंड में मिला अंतरराष्ट्रीय खेल चिकित्सा में डिप्लोमा