
जयपुर/दौसा। लालसोट में डॉ. अर्चना शर्मा की आत्महत्या के मामले में गठित एसआइटी ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरकेश मीना (मटलाना) को जयपुर से गिरफ्तार किया है। दौसा पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि प्रकरण में गठित एसआइटी को सूचना मिली कि आरोपी हरकेश मीना जयपुर में है। जयपुर पहुंची टीम ने आरोपी की तलाश में शनिवार रात को जगतपुरा और मानसरोवर क्षेत्र में संभावित ठिकानों पर दबिश दी।
दबिश के दौरान लालसोट के मटलाना गांव निवासी भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरकेश मीना को जगतपुरा से गिरफ्तार किया। एसपी गुप्ता ने बताया कि प्रकरण में आरोपी हरकेश सहित अब 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी हरकेश को रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। आत्महत्या प्रकरण में मुख्य आरोपी शिवशंकर उर्फ बल्या जोशी की तलाश जारी है।
एसपी गुप्ता ने बताया कि करीब 12 पुलिस टीम मुख्य आरोपी शिवशंकर की तलाश में प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों में जुटी है। आरोपी के खिलाफ स्थाई वारंट जारी कराया जा चुका है और उसकी संपत्ति कुर्की की कार्यवाही जारी है।
यह है मामला
गत 28 मार्च को निजी हॉस्पिटल में एक प्रसूता की प्रसव के बाद मौत हो गई थी। बल्या जोशी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसूता के शव को रख कर विरोध प्रदर्शन किया। तब लालसोट थाना पुलिस ने डॉ. अर्चना के खिलाफ धारा 302 में मामला दर्ज किया।
अगले ही दिन 29 मार्च को डॉ. अर्चना शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के मामले में पुलिस भाजपा नेता व पूर्व संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव हरिकेश मीना सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी।
Published on:
24 Apr 2022 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
