लिहाजा अब उनके समर्थकों की ओर से एक अक्टूबर को आने वाले उनके जन्मदिन के मौके पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है। दरअसल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का 1 अक्टूबर को जन्मदिन है। बीते साल कोरोना संक्रमण के चलते डोटासरा ने अपना जन्मदिन सादगी से मनाया था, लेकिन इस बार संक्रमण कम होने के बाद भव्य जन्मदिन मनाने की तैयारी चल रही है।
पीसीसी के बाहर बनेगा भव्य मंच
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के 1 अक्टूबर के आने वाले जन्मदिन के मौके पर स्वागत के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर एक भव्य मंच बनाया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के भी कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
सुबह 11 बजे से होने वाला स्वागत कार्यक्रम दोपहर 3 बजे तक चलेगा। गोविंद सिंह डोटासरा के गृह जिले सीकर और उनके निर्वाचन क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ से भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और उनके समर्थक जयपुर पहुंचेंगे।कई मंत्री और विधायक भी डोटासरा को स्वागत मंच पर जाकर जन्मदिन की बधाई देते हुए नजर आएंगे।
प्रदेशभर के कार्यकर्ता पहुंचेंगे जयपुर
इधर गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन को भव्य बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से सभी जिलों में कार्यकर्ताओं और नेताओं को फोन किए गए हैं और बकायदा उन्हें जयपुर आकर जन्मदिन कार्यक्रम में शरीक होने का निमंत्रण दिया गया है।
पीसीसी के बाहर बड़े बैनर -होर्डिंग्स
वहीं गोविंद सिंह डोटासरा के 1 अक्टूबर को होने वाले जन्मदिन को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के परिसर, बाहर और सड़कों पर बड़े-बड़े होर्डिंग-बैनर लगाए गए हैं। यही नहीं प्रदेश कांग्रेस की ओर जाने वाले रास्तों पर भी बड़े-बड़े स्वागत द्वार लगाने की तैयारी चल रही है। गौरतलब है कि बीते साल जुलाई माह में सचिन पायलट कैंप की ओर से बगावत करने के बाद सरकार पर आए सियासी संकट के दौरान कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट को पीसीसी अध्यक्ष पद से बर्खास्त करके शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को नया प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया था।