राजस्थान में साल 2020 जुलाई से ही ब्लॉक और जिला अध्यक्षों के पद रिक्त चल रहे है। इनमें 13 जिलों में तो जिला अध्यक्ष बना दिए गए थे लेकिन बाकी जिलों में ये नियुक्तियां नहीं हो पाई है। प्रदेश चुनाव अधिकारी इन नामों को कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण को सौंप चुके हैं और इनकी सूची जल्द जारी होगी।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की ओर से 26 जनवरी से शुरू होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भी शुरू किया जा रहा है और इसके लिए कांग्रेस नेता अब घर घर जाएंगे। ये पार्टी का फीडबैक लेने के साथ ही गहलोत सरकार की योजनाओं का हाल भी जानेंगे और लोगों से इसका लाभ उठाने के लिए अपील भी करेंगे। पार्टी की ओर से सभी जिलों में कार्डिनेटर भी लगा दिए गए है। ऐसे में जिला इकाइयों का गठन जल्द होना जरूरी है।