इन 10 विभागों में सिर्फ 1—1 ने दिया ब्योरा
प्लानिंग विभाग—1
आईटी—प्रशासन—1
निर्वाचन आयोग—1
आपदा प्रबंधन—1
खादी ग्रामोद्योग—1
राजस्थान फाइनेंस कॉर्पोरेशन—1
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी—1
संस्कृत अकादमी—1
विधानसभा—1
माइंस एंड मिनरल—1
दूसरी बार नहीं बढाएंगे समय सीमा
कार्मिक विभाग के अधिकारियों के अनुसार ब्योरा भरने की समय सीमा को 30 सितंबर तक बढाया है। जिससे पहली बार अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा दे रहे कर्मचारियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आए। किसी भी सूरत में अब दूसरी बार ब्योरा भरने की समय सीमा नहीं बढाई जाएगी।
प्लानिंग विभाग—1
आईटी—प्रशासन—1
निर्वाचन आयोग—1
आपदा प्रबंधन—1
खादी ग्रामोद्योग—1
राजस्थान फाइनेंस कॉर्पोरेशन—1
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी—1
संस्कृत अकादमी—1
विधानसभा—1
माइंस एंड मिनरल—1
दूसरी बार नहीं बढाएंगे समय सीमा
कार्मिक विभाग के अधिकारियों के अनुसार ब्योरा भरने की समय सीमा को 30 सितंबर तक बढाया है। जिससे पहली बार अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा दे रहे कर्मचारियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आए। किसी भी सूरत में अब दूसरी बार ब्योरा भरने की समय सीमा नहीं बढाई जाएगी।
अंतिम तारीख नहीं बढती तो न वेतन बढोतरी होती न पदोन्नति मिलती
सरकार ने ब्योरा देने के लिए 31 अगस्त अंतिम तारीख तय की थी। लेकिन इस समय सीमा में काफी कर्मचारी ब्योरा नहीं भर सके। अगर बुधवार को कार्मिक विभाग समय सीमा नहीं बढाता तो अधीनस्थ कर्मचारियों की वेतन बढोतरी और पदोन्नति पर तलवार लटक जाती। क्योंकि आईएएस,आईपीएस और अन्य राजपत्रित अधिकारियों की भी अचल संपित्त का ब्योरा नहीं देने पर पदोन्नति रोकी गई है।
सरकार ने ब्योरा देने के लिए 31 अगस्त अंतिम तारीख तय की थी। लेकिन इस समय सीमा में काफी कर्मचारी ब्योरा नहीं भर सके। अगर बुधवार को कार्मिक विभाग समय सीमा नहीं बढाता तो अधीनस्थ कर्मचारियों की वेतन बढोतरी और पदोन्नति पर तलवार लटक जाती। क्योंकि आईएएस,आईपीएस और अन्य राजपत्रित अधिकारियों की भी अचल संपित्त का ब्योरा नहीं देने पर पदोन्नति रोकी गई है।