यह भी पढ़ें : दाल-रोटी महंगी, 15 दिन में 10 रुपए चढ़े अरहर दाल के दाम, आम आदमी की बढ़ी सिरदर्दी
सीएनजी पेट्रोल से 45 प्रतिशत सस्ती
सीएनजी पेट्रोल की तुलना में 45 प्रतिशत और डीजल की तुलना में 15 प्रतिशत सस्ती है, वहीं पीएनजी एलपीजी की तुलना में 25 प्रतिशत तक सस्ती होने से ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलने के साथ ही आम नागरिकों को सस्ता ईंधन प्राप्त हो सकता है। राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध संचालक रणवीर सिंह ने बताया कि आरएसजीएल की ओर से हाल ही समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में 10 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 17.7 मिलियन मेट्रिक स्टण्डर्ड क्यूबिक मीटर गैस उपलब्ध कराई गई है। इसमें 15.4 एमएमएससीएम सीएनजी उपलब्ध कराई गई। एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि राजस्थान गैस द्वारा कूकस, नीमराना में 12 सीएनजी स्टेशनों के साथ ही कोटा में सीएनजी और पीएनजी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। कोटा में पाइप्ड घरेलू गैस कनेक्शन सुविधा के लिए आधारभूत सुविधाएं विकसित करने के साथ ही अधिक से अधिक कोटावासियों को पीएनजी कनेक्शन उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है।