उप मुख्यमंत्री दिया कुमार ने कहा कि बजट घोषणा के तहत ई-बसों की खरीद को स्वीकृति दी गई है। अब सार्वजनिक परिवहन से लोगों की आवाजाही और सुगम होगी। ईको फ्रेंडली आवागमन सुविधा मिलेगी।
इन शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
-जयपुर- 300
-जोधपुर- 70
-कोटा- 50
-उदयपुर- 35
-अजमेर- 30
-बीकानेर- 15
-भरतपुर-15
यह होगा फायदा
-पर्यावरण प्रदूषण कम होगा
-सार्वजनिक परिवहन की संख्या बढ़ने से लोग इससे सफर करने के लिए आगे आएंगे
-सड़कों पर निजी वाहनों की रेलमेल कम होने की स्थिति बनेगी
-पेट्रोल- डीजल की बचत होगी