scriptराजस्थान के इन शहरों में चलेंगी 500 इलेक्ट्रिक बस, दिया कुमारी ने बस खरीद प्रक्रिया को दी स्वीकृति | Diya Kumari approved the 500 electric buses purchase process | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के इन शहरों में चलेंगी 500 इलेक्ट्रिक बस, दिया कुमारी ने बस खरीद प्रक्रिया को दी स्वीकृति

राजस्थान में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था मजबूत करने के लिए राज्य सरकार 7 शहरों में 500 इलेक्ट्रिक बस संचालित करेगी। इनमें जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर,भरतपुर एवं उदयपुर शहर शामिल है।

जयपुरMar 05, 2024 / 06:51 pm

Kamlesh Sharma

diya_kumari_1.jpg

जयपुर। राजस्थान में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था मजबूत करने के लिए राज्य सरकार 7 शहरों में 500 इलेक्ट्रिक बस संचालित करेगी। इनमें जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर,भरतपुर एवं उदयपुर शहर शामिल है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इसके लिए स्वीकृति जारी कर दी है। इससे राज्य सरकार पर लगभग 105 करोड़ रुपए से ज्यादा का वित्तीय भार आएगा। इन बसों का संचालन और मेंटीनेंस स्वायत्त शासन विभाग की ओर से कंवर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) के माध्यम से किया जाएगा। सरकार ने इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के लिए बजट घोषणा की थी। इससे ई-वाहनों को भी बढ़ावा मिलेगा।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमार ने कहा कि बजट घोषणा के तहत ई-बसों की खरीद को स्वीकृति दी गई है। अब सार्वजनिक परिवहन से लोगों की आवाजाही और सुगम होगी। ईको फ्रेंडली आवागमन सुविधा मिलेगी।

इन शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
-जयपुर- 300
-जोधपुर- 70
-कोटा- 50
-उदयपुर- 35
-अजमेर- 30
-बीकानेर- 15
-भरतपुर-15

यह होगा फायदा
-पर्यावरण प्रदूषण कम होगा
-सार्वजनिक परिवहन की संख्या बढ़ने से लोग इससे सफर करने के लिए आगे आएंगे
-सड़कों पर निजी वाहनों की रेलमेल कम होने की स्थिति बनेगी
-पेट्रोल- डीजल की बचत होगी

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के इन शहरों में चलेंगी 500 इलेक्ट्रिक बस, दिया कुमारी ने बस खरीद प्रक्रिया को दी स्वीकृति

ट्रेंडिंग वीडियो