200 फीट पर रहने वाले दीवान सिंह ने बताया कि वो कार ड्राइवर है और हादसे वाले दिन उदयपुर से स्लीपर बस में सवार होकर जयपुर आ रहा था। हादसे के वक्त बस खड़ी थी, इसी दौरान बस के पहियों में आवाज आई।
यह भी पढ़ें
जयपुर में हादसे का शिकार हुई उदयपुर की बस में सवार एक पैसेंजर ने आंखों देख हाल बयां किया। साथ ही उसने यह भी बताया कि उसने खुद की जान कैसे बचाई।
जयपुर•Dec 22, 2024 / 02:39 pm•
Anil Prajapat
Hindi News / Jaipur / Bhankrota LPG Blast: बस से उतरा तो आग छूती हुई निकली, ऐसे लगा जैसे मौत आ गई, दीवान ने बयां किया आंखों देखा हाल