27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर स्ट्रीट लाइट का वादा, डस्टबिन और हाथ गाड़ी जल्द

—कार्यवाहक महापौर पहुंची जगतपुरा जोन, सुनी पार्षदों की और दिए आश्वासन  

less than 1 minute read
Google source verification
img_20210922_170848_854.jpg

जयपुर। ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई बुधवार को जगतपुरा जोन कार्यालय पहुंची। वहां उन्होंने पार्षदों की बात सुनी और उनको आश्वासन दिए। पार्षदों ने स्ट्रीट लाइट की शिकायत की और डस्टबिन और हाथ गाड़ी की भी मांग की। धाभाई ने तीनों मांगों पर पर स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि 6000 लाइटों की खरीद की जाएगी और दिवाली से पहले सभी वार्डों में लगाई जाएंगी।
पार्षद विनोद शर्मा ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के बारे में पार्षदों को कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। यदि पार्षदों की एक कार्यशाला करवा दी जाए तो अधिकारियों का काफी सहयोग किया जा सकता है।
पाषदी श्रावणी देवी ने बताया कि जोन के एईएन भरत वर्मा मनमानी कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सड़कों के शिलान्यास करवा रहे हैं। इसके अलावा पार्षदों के कार्यालय की मांग की हैं।
सफाई समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा ने कहा कि वार्ड में 50—50 कचरा पात्र लगाने के लिए भी कहा था। महापौर ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस काम को करवाएंगे।