जयपुर

फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, व्यापारी पर हमला कर 1.3 करोड़ के जेवर ले भागे

Jaipur News: पुलिस ने बदमाशों की तलाश में इलाके और हाईवे पर नाकाबंदी करवाई। लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका।

जयपुरOct 24, 2024 / 08:08 am

Alfiya Khan

जयपुर। दीपावली से पहले बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे मुहाना क्षेत्र में चार-पांच बदमाशों ने एक ज्वैलर पर हमला कर 1.3 करोड़ रुपए कीमत के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। बदमाश कार में बैठकर भाग गए। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में इलाके और हाईवे पर नाकाबंदी करवाई। लेकिन देर रात तक बदमाशों का पता नहीं चल सका।
लूट की वारदात मुहाना स्थित नर्सिंग विहार कॉलोनी निवासी रामकरण प्रजापत के साथ हुई। रामकरण की घर से करीब 500 मीटर दूर तेजाजी मंदिर के पीछे आभूषणों की दुकान है। पीड़ित ने बताया कि रात करीब 9.30 बजे दुकान बंद कर कार से घर लौट रहा था। कार के आगे बड़ा बेटा और पीछे छोटा बेटा बाइक लेकर चल रहा था।
दुकान से 100 मीटर आगे पहुंचा, तभी एक कार में आए बदमाशों ने उनकी कार को रुकवा लिया। कार रोकते ही लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में रामकरण को भी चोट लगी। कार के शीशे तोड़कर उसमें रखे आभूषण से भरे दो बैग लेकर भाग गए।
यह भी पढ़ें

हाड़ौती से महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए नई रेल सेवा, ये होगा रूट

दोनों बेटे समझ ही नहीं पाए

रामकरण के भाई अशोक ने बताया कि वारदात के समय उनका बड़ा भतीजा भाई की कार के आगे और छोटा कार के पीछे बाइक से चल रहा था। बदमाशों ने इतनी जल्दी हमला किया कि दोनों भतीजे कुछ समझ ही नहीं पाए और पलभर में बदमाश कार से बैग निकालकर भाग गए। अशोक ने बताया कि बैग में करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपए कीमत के आभूषण रखे थे।

व्यापारी और ग्राहक भी रहें सतर्क

दीपावली पर सोने-चांदी के आभूषण की खरीदारी अधिक होती है। इसके कारण व्यापारी और आभूषण खरीदने वाले ग्राहक भी सतर्क होकर बाजार में निकलें।

बदमाशों की कार की पहचान करने में जुटे

वारदात तो हुई है, लेकिन व्यापारी स्पष्ट नहीं बता पा रहा कि बैग में कितनी कीमत के आभूषण रखे थे। हमलावरों की कार कौन से रंग की थी और कौन सी कंपनी की है। इस संबंध में बार-बार अलग-अलग रंग और कंपनी की बता रहा है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की कार की पहचान करने में जुटे हैं।
-दिगंत आनंद, डीसीपी साउथ, जयपुर कमिश्नरेट
यह भी पढ़ें

अब रात में नहीं होगी पानी की सप्लाई, ये है नया शेड्यूल; करें चेक

Hindi News / Jaipur / फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, व्यापारी पर हमला कर 1.3 करोड़ के जेवर ले भागे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.