scriptDiwali Holiday 2024: राजस्थान में स्कूली बच्चों की मौज, इतने दिन बढ़ गई दिवाली की छुट्टियां | Diwali holidays begin in government schools of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Diwali Holiday 2024: राजस्थान में स्कूली बच्चों की मौज, इतने दिन बढ़ गई दिवाली की छुट्टियां

Diwali Holiday 2024: अब सरकारी स्कूलों में आठ नवंबर को बजेगी घंटी, दो दिन शैक्षिक सम्मेलन की छुट्टी , 27 से मध्यावधि अवकाश

जयपुरOct 25, 2024 / 07:37 am

Rakesh Mishra

Diwali Holiday 2024
School Holiday on Diwali 2024: राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में वैसे तो 27 अक्टूबर से मध्यावधि अवकाश शुरू होगा, लेकिन दो दिन जिला शैक्षिक सम्मेलन होने के कारण स्कूलों में पहले ही अवकाश हो गया है। अब स्कूलों में आठ नवंबर काे कक्षाएं संचालित होंगी।
शिविरा पंचांग के अनुसार स्कूलों में दीपावली का अवकाश 27 अक्टूबर से सात नवंबर तक घोषित किया गया है। इसके बाद आठ नवंबर से स्कूल खुल जाएंगे। जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 25 एवं 26 अक्टूबर को अनेक जगहों पर आयोजित किया जाएगा। इस वजह से स्कूलों में 25 अक्टूबर से सात नवंबर तक अवकाश रहेगा। हालांकि, 25 अक्टूबर को शैक्षिक सम्मेलन होने के कारण शिक्षकों को सम्मेलन में भागीदारी निभानी होगी।
वहीं दूसरी तरफ सरकारी कॉलेजों में दीपावली का कुल आठ दिन का अवकाश रहेगा। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालाय के अनुसार राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों में इस बार दीपावली अवकाश 27 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक कुल आठ तक रहेगा।

Hindi News / Jaipur / Diwali Holiday 2024: राजस्थान में स्कूली बच्चों की मौज, इतने दिन बढ़ गई दिवाली की छुट्टियां

ट्रेंडिंग वीडियो