डिस्कॉम अधिकारियों के मुताबिक सजावट-रोशनी का ट्रेंड बदल गया है। पहले पांच दिन तक रोशनी होती थी, लेकिन अब सात दिन के लिए कनेक्शन लिए जा रहे हैं। सामान्य तौर पर व्यापार मण्डल धनतेरस से एक दिन पहले से और दिवाली के दूसरे दिन तक सामूहिक सजावट करते आ रहे हैं। इस बार कुछ मॉल्स, बाजारों में धनतेरस से दो दिन पहले और दिवाली से दो दिन बाद तक सजावट करने का प्लान है।
-सामूहिक सजावट के लिए सामान्य दर पर बिजली देने का फैसला किया गया है। आवेदन आते ही प्राथमिकता के आधार पर काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। -नवीन अरोड़ा, प्रबंध निदेशक, जयपुर डिस्कॉम