scriptबाजारों को सस्ती बिजली का दिवाली गिफ्ट | Diwali gift of cheap electricity to the Jaipur markets | Patrika News
जयपुर

बाजारों को सस्ती बिजली का दिवाली गिफ्ट

बाजार-मॉल्स में सामूहिक सजावट के लिए 8.95 रुपए प्रति यूनिट की दर से मिलेगी बिजली

जयपुरOct 23, 2021 / 11:06 pm

Bhavnesh Gupta

बाजारों को सस्ती बिजली का दिवाली गिफ्ट

बाजारों को सस्ती बिजली का दिवाली गिफ्ट

जयपुर। शहर के बाजारों को सस्ती बिजली का दिवाली गिफ्ट मिलेगा। जयपुर डिस्कॉम ने बाजारों में सामूहिक सजावट के लिए व्यापारियों व सामूहिक सजावट के लिए अघरेलू श्रेणी की सामान्य दर पर बिजली देने का फैसला कर किया है। इन्हें अब 8.95 रुपए प्रति यूनिट (25 किलोवाट से ज्यादा लोड पर) की दर पर बिजली मिल सकेगी। इसके अलावा 135 रूपए प्रति किलोवॉट फिक्स चार्ज देने होंगे। छूट नहीं मिलने की स्थिति में व्यापारियों को सामान्य दर की डेढ़ गुना राशि यानि 14 रुपए प्रति यूनिट शुल्क देना पड़ता। इस बार 50 से ज्यादा बाजार, मॉल्स में सामूहिक सजावट होगी। खास यह है कि यह छूट 5 दिन की बजाय सात दिन के लिए होगी। कई व्यापार मण्डल और व्यापारी सात दिन के लिए सजावट करना चाह रहे हैं।
डिस्कॉम अधिकारियों के मुताबिक सजावट-रोशनी का ट्रेंड बदल गया है। पहले पांच दिन तक रोशनी होती थी, लेकिन अब सात दिन के लिए कनेक्शन लिए जा रहे हैं। सामान्य तौर पर व्यापार मण्डल धनतेरस से एक दिन पहले से और दिवाली के दूसरे दिन तक सामूहिक सजावट करते आ रहे हैं। इस बार कुछ मॉल्स, बाजारों में धनतेरस से दो दिन पहले और दिवाली से दो दिन बाद तक सजावट करने का प्लान है।
-सामूहिक सजावट के लिए सामान्य दर पर बिजली देने का फैसला किया गया है। आवेदन आते ही प्राथमिकता के आधार पर काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। -नवीन अरोड़ा, प्रबंध निदेशक, जयपुर डिस्कॉम

Hindi News / Jaipur / बाजारों को सस्ती बिजली का दिवाली गिफ्ट

ट्रेंडिंग वीडियो