जयपुर

Diwali Gift 2023 : डीए को लेकर देरी से कर्मचारियों में बढ़ी बैचेनी, निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद जारी होंगे आदेश

Diwali Gift 2023 : राज्य के कर्मचारियों, अधिकारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता/राहत बढ़ाने व सेवारत कर्मचारियों को बोनस के लिए प्रस्ताव मुख्य सचिव कार्यालय पहुंच गया। छह दिन पहले इसकी प्रक्रिया शुरू हुई।

जयपुरOct 25, 2023 / 08:07 am

Kirti Verma

जयपुर। Diwali Gift 2023 : राज्य के कर्मचारियों, अधिकारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता/राहत बढ़ाने व सेवारत कर्मचारियों को बोनस के लिए प्रस्ताव मुख्य सचिव कार्यालय पहुंच गया। छह दिन पहले इसकी प्रक्रिया शुरू हुई। अगले माह दीपावली होने व वेतन की तारीख नजदीक होने के कारण डीए को लेकर कर्मचारियों की बैचेनी बढ़ रही है।

डीए को लेकर राज्य में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि जुलाई से बढ़ोतरी का आदेश जारी होने तक की राशि नकद दी जाएगी या जीपीएफ में जमा होगी। ऐसे में कर्मचारियों को आशंका है कि यदि आने वाले वेतन से पहले डीए बढ़ोतरी का आदेश जारी नहीं हुआ तो बढ़ी हुई राशि कहीं इस बार भी जीपीएफ खाते में नहीं चली जाए। अगले माह दीपावली होने के कारण कर्मचारियों की बैचेनी और बढ़ रही है, क्योंकि बढ़ी हुई राशि आने वाले वेतन से ही मिलने लगेगी तो त्योहार पर उसका उपयोग हो सकेगा।

यह भी पढ़ें

न्यू ऐज इलेक्शन: पहला ऐसा चुनाव जब डिजिटल पेमेंट ऐप बड़ी चुनौती



इस बीच जानकारी में आया है कि महंगाई भत्ता/राहत और बोनस का प्रस्ताव दो दिन पहले मुख्य सचिव कार्यालय पहुंच गया है। बताया जाता है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी प्रस्ताव की आवश्यकता से जुड़े पहलुओं पर विचार करेगी, जिसके बाद प्रस्ताव चुनाव विभाग के माध्यम से निर्वाचन आयोग तक जाएगा।

यह भी पढ़ें

भाजपा से बगावत कर जीतने वाले को कांग्रेस से मिला टिकट, पायलट के खास को भी मौका

Hindi News / Jaipur / Diwali Gift 2023 : डीए को लेकर देरी से कर्मचारियों में बढ़ी बैचेनी, निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद जारी होंगे आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.