धनतेरस के साथ ही शनिवार को दीपोत्सव की शुरुआत होगी। ऐसे में शहर में आतिशबाजी का दौरे भी शुरू होगा। इसे देखते हुए अगले छह दिन तक अग्निशमन की विशेष व्यवस्था रहेगी। दोनों नगर निगम शहर के 12 थानों में शनिवार से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात करेंगे।
जयपुर•Oct 22, 2022 / 12:41 pm•
Umesh Sharma
Diwali Festival: आज से शहर के 12 थानों में तैनात रहेगी फायर ब्रिगेड
धनतेरस के साथ ही शनिवार को दीपोत्सव की शुरुआत होगी। ऐसे में शहर में आतिशबाजी का दौरे भी शुरू होगा। इसे देखते हुए अगले छह दिन तक अग्निशमन की विशेष व्यवस्था रहेगी। दोनों नगर निगम शहर के 12 थानों में शनिवार से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात करेंगे। ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र के पांच थानों में गाड़ियां तैनात रहेगी। इसमें मानसरोवर, वैशाली नगर, विद्याधर नगर, मालवीय नगर और सांगानेर थाना शामिल है। इसी तरह हैरिटेज नगर निगम के सात थानों में अग्निशमन वाहन तैनात रहेंगे। ये थाना रामगंज, गलता गेट, कोतवाली, माणक चौक, आमेर, ब्रह्मपुरी और यादगार है। थानों पर गाड़ी खड़ा करने का मकसद यही है कि आग की सूचना मिलने पर तुरंत वाहन को वहां भेजा जा सके।
अवकाश निरस्त किए
दोनों नगर निगम ने अग्निशमन से जुड़े सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं। दिवाली का त्योहार खत्म होने के बाद ही अवकाश वापस मिल सकेंगे। इसके अलावा कर्मचारियों के ड्यूटी का समय भी 12 घंटे कर दिया गया है। अग्निशमन की गाड़ियां पुलिस से भी समन्वय बैठाकर काम करेगी।राजस्थान के नेताओं को दिल्ली में लग सकती है फटकार, जानिए क्या है वजह
Hindi News / Jaipur / Diwali Festival: आज से शहर के 12 थानों में तैनात रहेगी फायर ब्रिगेड