कैंडल लाइट थीम होगी विशेष: दिवाली सजावट समिति संयोजक अचल जैन एवं चेतन अग्रवाल ने बताया कि चांदपोल बाजार को कैंडल लाइट थीम पर सजाया जा रहा है। बाजार में विभिन्न झांकियां के माध्यम से देवताओं के दर्शन करने को मिलेंगे। वहीं चौड़ा रास्ता में इस बार विभिन्न कलर बिखरे नजर आएंगे। बाजार में लाइटिंग से रंगाली नजर आएगी। वहीं लाइटिंग का कैप्शूल फव्वारा चलता नजर आएगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष सोभागमल अग्रवाल ने बताया कि बाजार में दिवाली की सजावट का काम शुरू हो चुका है।