दिवाली को लेकर मार्केट में रौनक बढऩे लगी है, जयपुराइट्स भी शॉपिंग में जुट गए हैं साथ ही दुुकानों पर दीए और लाइट्स का लेटेस्ट कलेक्शन दिखने लगा है। ऐसे में इस बार दिवाली के अवसर पर पानी से जलने वाले दीयों की खूब डिमांड है। इन दीयों की खासियत यह है कि यह सिर्फ पानी से जलते हैं जिसमें किसी तरह के तेल या बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है। सेंसर वाले दिए की खासियत यह है कि यह प्लास्टिक से बने हुए हैं। दरअसल इन दीयों में छोटे सेल लगे हुए हैं, जिसमें सेंसर के साथ लाइट लगी हुई है। ये दीये जैसे ही पानी के सम्पर्क में आते हैं तो जलने लगते हैं। एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि इन दीयों को दिल्ली से मंगाया है। इस बार इन दीयों की खूब डिमांड देखने को मिल रही हैं।
जयपुर में बने मिट्टी के दीयों से जगमगाएगी भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या
ना हवा ना पानी से बुझेंगे
खास बात यह है कि इन दीयों में एलईडी बल्ब लगा होने की वजह से यह दीये हवा से भी नहीं बुझते हैं। एक दीए की कीमत 25 रुपए है। लोग जमकर इन दीयों को खरीद भी रहे हैं। दरअसल इन दीयों की खासियत है कि इनको बैटरी से जोड़ा गया है। दीयों में पानी डालते ही ये रोशन हो उठते हैं।
फ्लावर पैटर्न के लाइट दीये भी मार्केट में
इसी के साथ फ्लावर पैटर्न के लाइट दीये भी मार्केट में आए हैं। इनके लिए नीचे थोड़ा पानी डालकर उन्हें जलाया जा सकता है। इन दीयों की कीमत 70 रुपए से शुरू है। ये पानी में तैरते हैं। दरअसल,इनमें छोटी एलईडी लगी है। इनकी खासियत यह है कि पानी में डालने पर ही यह जलती है। इसी तरह से पानी में तैरने वाले फूलनुमा दीये भी आए हैं। फूल के आकार में यह दीये पानी में जलते और तैरते हैं।