scriptDiwali Bonus : क्या इस दिवाली पेंशनर्स को भी मिलेगा बोनस? राज्य कर्मचारियों ने कहा, अब तो बढा दो बोनस की राशि | Diwali Bonus: Will pensioners also get bonus this Diwali? State employees said, now increase the bonus amount | Patrika News
जयपुर

Diwali Bonus : क्या इस दिवाली पेंशनर्स को भी मिलेगा बोनस? राज्य कर्मचारियों ने कहा, अब तो बढा दो बोनस की राशि

Bonus : दीवाली का पर्व नजदीक आते ही बोनस की चर्चा ने तेज़ी पकड़ ली है। जहां एक ओर राज्य कर्मचारियों के लिए बोनस राशि बढ़ाने की मांग जोर पकड़ रही है, वहीं दूसरी ओर पेंशनर्स की आवाज़ भी उठने लगी है। इस बार का बोनस न केवल राज्य कर्मचारियों के लिए, बल्कि सेवानिवृत्त पेंशनर्स के लिए भी चर्चा का विषय बन चुका है।

जयपुरOct 09, 2024 / 05:52 pm

rajesh dixit

जयपुर। दिवाली नजदीक आते ही बोनस को लेकर हलचल तेज हो गई है। इधर राज्य कर्मचारियों के बोनस की राशि बढ़ाने और पूरी नकद राशि में दिए जाने की पैरवी होने लगी है तो वहीं अब पेंशनर्स को भी बोनस की मांग उठी है।
अजमेर में सेवानिवृत राज्य कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति की ओर से सोमवार को कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन हो चुका है।
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपकर सेवानिवृत्त कार्मिकों को भी बोनस देने की मांग की गई। अध्यक्ष करण सिंह ने पेंशनर्स को दीपावली पर दो हजार रुपए दीपावली बोनस के रूप में देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों ने लम्बे समय तक सेवाएं देकर लोगों को लाभान्वित किया उन्हें भी इस दीपावली पर्व पर बोनस दिया जाना चाहिए।
वहीं भरतपुर में राज्यकर्मचारियों के बोनस बढ़ाने को लेकर मांग उठी है। इसमें बोनस के रूप में राज्य कर्मचारियों को दिए जाने वाले तदर्थ राशि 7 हजार से बढ़ाकर 15 हजार किए जाने की मांग उठी है।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की ओर से बच्चन सिंह मदेरणा एवं उदयसिंह चौधरी ने अराजपत्रित कर्मचारियों को दिए जाने वाले तदर्थ बोनस को 7000 से बढ़ाकर 15 हजा रुपए करने के साथ ही संपूर्ण बोनस राशि का नकद भुगतान कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री से मांग की गई।

Hindi News / Jaipur / Diwali Bonus : क्या इस दिवाली पेंशनर्स को भी मिलेगा बोनस? राज्य कर्मचारियों ने कहा, अब तो बढा दो बोनस की राशि

ट्रेंडिंग वीडियो