जयपुर

Diwali Festival: दिवाली पर Jaipur में ना हो अंधेरा, लगा दिए 292 ट्रांसफार्मर, 237 ट्रांसफार्मरों की बढ़ाई क्षमता

Diwali 2023: दिवाली पर शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर जयपुर डिस्कॉम ने पूरी तैयारी कर ली है। अफसरों से लेकर कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। दिवाली पर अंधेरा ना हो, इसके लिए शहर में 292 नए ट्रांसफार्मर लगा दिए गए है। जबकि 237 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढाई गई है।

जयपुरNov 09, 2023 / 03:50 pm

Girraj Sharma

Diwali Festival: दिवाली पर Jaipur में ना हो अंधेरा, लगा दिए 292 ट्रांसफार्मर, 237 ट्रांसफार्मरों की बढ़ाई क्षमता

जयपुर। दिवाली पर शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर जयपुर डिस्कॉम ने पूरी तैयारी कर ली है। अफसरों से लेकर कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। दिवाली पर अंधेरा ना हो, इसके लिए शहर में 292 नए ट्रांसफार्मर लगा दिए गए है। जबकि 237 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढाई गई है। ज्यादातर ट्रांसफार्मर उन बाजारों में लगाए जा रहे है, जहां एक साथ विद्युत लोड बढ़ेगा।

राजधानी में दिवाली पर 800 से अधिक मेगावाट बिजली खपत होने की उम्मीद है, इसकी व्यवस्था में डिस्कॉम प्रशासन जुटा हुआ है। दिवाली के त्योहार के बीच ट्रिपिंग व फॉल्ट नहीं हो, इसके लिए सभी अभियंताओं को निर्देश जारी किए गए है। डिस्कॉम ने पिछले तीन माह के दौरान बिजली कटौती कर 33/11 केवी के 142 सब-स्टेशन, 33 केवी 185 फीडर्स, 11 केवी के 1095 फीडर्स और 14 हजार 777 एलटी ट्रांसफार्मर्स पर मेंटेंनेन्स का काम किया है। शहर के मुख्य बाजारों में विशेष रोशनी व सजावट को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर 292 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। 237 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढाई गई है। इसके अलावा सभी सब-डिवीजनों में अतिरिक्त ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था भी की गई है, ताकि किसी में खराबी आने पर उसे तत्काल बदला जा सके।

लगाए ट्रांसफार्मर
ट्रांसफार्मर — क्षमता
40 — 25 केवीए
25 — 40 केवीए
130 — 63 केवीए
60 — 100 केवीए
25 — 160 केवीए
10 — 315 केवीए

 

यह भी पढ़ें

धरती पर उतर आए चांद-तारे, दिवाली से पहले जगमग हुए बाजार, देखने उमड़ी लोगों की भीड़

 

डिवीजन स्तर पर नियन्त्रण कक्ष
जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक आर.एन.कुमावत ने बताया कि दीपावली पर्व पर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 33/11 केवी सब-स्टेशन, 33 केवी फीडर्स, 11 केवी फीडर्स, एलटी ट्रांसफार्मर्स व लाइनों के मेंटेंनेन्स का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही विद्युत आपूर्ति में व्यवधान की शिकायतों के तुरन्त समाधान के लिए डिवीजन स्तर पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना व आवश्यक संसाधनों के साथ अभियन्ताओं व तकनीकी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने आदि का कार्य भी कर लिया गया है।

Hindi News / Jaipur / Diwali Festival: दिवाली पर Jaipur में ना हो अंधेरा, लगा दिए 292 ट्रांसफार्मर, 237 ट्रांसफार्मरों की बढ़ाई क्षमता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.