रोडवेज कर्मचारियों के आंदोलन का पांचवां चरण 1 नवंबर से, जानें कैसे होगा आंदोलन…
पुणे के लिए स्पेशल ट्रेनउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04807, भगत की कोठी(जोधपुर)-पुणे सुपरफास्ट (एक तरफा) स्पेशल रेलसेवा गुरूवार को भगत की कोठी से 9 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 14.50 बजे पहुंची। यहां 10 मिनट का ठहराव लेकर यह ट्रेन 15.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 14.10 बजे पुणे पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मण्डी, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, कल्याण, लोणावला, तुग्गलि व चिंचवड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ऐसे में जिन यात्रियों को दिवाली के बाद पुणे के लिए ट्रेवल करना है, तो वे इस ट्रेन में आरक्षण करवा सकते हैं।