जयपुर

वसुंधरा राजे के बाद अब दिव्या मदेरणा ने भी उठाए विधानसभा के डिजिटल म्यूजियम की प्रतिमाओं पर सवाल

-दिव्या मदेरणा ने ट्वीट करते हुए कहा, अपने दादा परसराम मदेरणा के प्रतिमा को बदलने के लिए लिखेंगी विधानसभा स्पीकर को पत्र, दिव्या मदेरणा ने कहा, प्रतिमा कहीं से भी उनके दादा से नहीं मेल नहीं खाती, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी विधानसभा के डिजिटल म्यूजियम में लगाई गई अपनी प्रतिमा को की थी बदलने की मांग

जयपुरNov 12, 2022 / 12:17 pm

firoz shaifi

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के डिजिटल म्यूजियम में लगाई गई प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों और पूर्व विधानसभा अध्यक्षों की प्रतिमाओं को लेकर अब सवाल खड़े होने लग गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बाद अब कांग्रेस की तेजतर्रार विधायक दिव्या मदेरणा ने भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

दिव्या मदेरणा ने अपने दादा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष परसराम मदेरणा की प्रतिमा को लेकर सवाल खड़े करते हुए विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को पत्र लिखने की बात कही है। दिव्या मदेरणा ने शुक्रवार देर रात ट्वीट करते हुए लिखा कि राजस्थान विधानसभा के डिजिटल म्यूजियम में लगी उनके दादा परसराम मदेरणा की प्रतिमा कहीं से भी मिलती-जुलती नहीं है।

मैं इस बारे में विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को पत्र लिखूंगी और उ से अनुरोध करूंगी कि प्रतिमा को तुरंत बदल दिया जाए। उन्होंने यह भी लिखा कि मुझे इस बात का ध्यान है कि मूर्तिकला में हम किसी भी तस्वीर के प्रारूप तक पूर्ण रूप से नहीं पहुंच सकते परंतु परसराम मदेरणा की इस मूर्ति में बिल्कुल भी समानता नहीं है।

वसुंधरा राजे ने ने भी खड़े किए थे अपनी प्रतिमा पर सवाल
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी डिजिटल म्यूजियम में लगी अपनी प्रतिमा पर सवाल खड़े करते हुए अधिकारियों से पूछा था कि “यह क्या मेरी प्रतिमा है जिस पर अधिकारियों ने हां में जवाब दिया था, तब वसुंधरा राजे ने कहा था कि क्या यह प्रतिमा मेरे जैसे लगती है, जिस पर अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाए थे।

इसके बाद वसुंधरा राजे ने अपनी इस प्रतिमा को बदलने की मांग कर डाली थी। गौरतलब है कि 16 जुलाई को तत्कालीन सीजेआई जस्टिस एन वी रमन्ना ने इसका शुभारंभ किया था। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे थे।

14 नवंबर को खोला जाएगा डिजिटल म्यूजियम
विधानसभा का डिजिटल म्यूजियम 14 नवंबर को खोला जाएगा। 1 माह तक स्कूली और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए इसमें निःशुल्क प्रवेश रहेगा। डिजिटल म्यूजियम सप्ताह में 1 दिन बंद रहेगा। डिजिटल म्यूजियम में राजस्थान राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक विकास को भी दर्शाया गया है।

वीडियो देखेंः- Mahipal Maderna – Sachin Pilot की मुलाकात से सियासी पारा गर्म

 

Hindi News / Jaipur / वसुंधरा राजे के बाद अब दिव्या मदेरणा ने भी उठाए विधानसभा के डिजिटल म्यूजियम की प्रतिमाओं पर सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.