
संभाग स्तरीय किसान महोत्सव जोधपुर में, किसान रूबरू होंगे नई कृषि तकनीकों से
किसानों को सशक्त बनाने वाली नवीन तकनीकों की जानकारियों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से संभाग स्तरीय Kisan Mahotsav 30 जून को जोधपुर में होगा। कृषि और पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि 30 जून और एक जुलाई को आयोजित दो-दिवसीय किसान महोत्सव का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय मंडोर, जोधपुर में किया जा रहा है। महोत्सव में जोधपुर, बाड़मेर, पाली, सिरोही, जालौर,जैसलमेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगरए चूरू और नागौर जिलों से हजारों किसान सम्मिलित होंगे।होगी जाजम चौपाल
उन्होने कहा कि महोत्सव में दो हजार 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित स्मार्ट फार्म से किसानों को कृषि क्षेत्र की नवीन तकनीकों से रूबरू कराया जाएगा। स्मार्ट फार्म के तहत ग्रीन व शेडनेट हाऊस, ला-टनल,प्लास्टिक मल्च, फार्म पौण्ड, डिग्गी, न्यू जनरेशन टेक्नोलॉजी ऑटो सेंसर, तारबंदी, बीज उत्पादन,हाईब्रिड चारा उत्पादन सौर ऊर्जा पम्प जैसी उन्नत तकनीकों का सजीव प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। साथ ही उनके लिए जाजम चौपाल होती जिसमें विशेषज्ञ अलग-अलग विषयों पर कृषक संवाद के माध्यम से नवीन विधाओं की जानकारी देंगे।उन्नत नस्ल के पशुओं का होगा प्रदर्शन
कटारिया ने बताया कि महोत्सव में पशुपालकों के लिए उन्नत नस्ल के पशुओं का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें मुर्रा नस्ल की भैंस, व्हाइट योर्कशायर नस्ल के शूकर, ब्लेक ब्राउन, चिलचिला, ग्रेजाइंट नस्ल के खरगोश, साहीवाल, थारपारकर, गीर नस्लीय गौवंश के साथ सिरोही व सोजत नस्ल के बकरे.बकरी सहित अन्य पशुओं की सजीव प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सरकार की ओर से संचालित पशुपालकों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, पशुधन नि:शुल्क आरोग्य योजना, पशु मित्र योजना, पशुपालन क्रेडिट कार्ड के बारे में जागरूक किया जायेगा।
Published on:
28 Jun 2023 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
