कुलिश स्कूल में आनंद कुमार ने किया बच्चों को मोटिवेट, देखें तस्वीरें।
गीतांजलि जेबी और अमिताभ सिंह देंगे टिप्स
कार्यशाला के अंतिम दिन निर्माता और छायाकार अमिताभ सिंह और लद्दाख स्थित हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स(हेल) की निदेशक गीतांजलि जेबी शामिल होंगी। हेल के फाउंडर अपने नवाचारों के लिए दुनिया भर में पहचान बनाने वाले सोनम वांगचुक हैं। वहीं अमिताभ सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं। उनकी फिल्म 86वें ऑस्कर अवॉर्ड में नॉमिनेट हो चुकी है। ये दोनों विशेषज्ञ बच्चों को अपनी कला के माध्यम से आज के परिवेश से रूबरू करवाएंगे। अभिभावक www.thekulishschool.com पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा 9057531015 पर वॉट्सअप पर LIFEKRAFT मैसेज कर सकते हैं।