जयपुर

द कुलिश स्कूल में लाइफ क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन, एजुफन के साथ बच्चे सीखेंगे एडवांस टेक्नोलॉजी

Kulish School : अगर आप इस वीकेंड बच्चों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो जरा रुकिए। इस बार आप उन्हें शैक्षिक मनोरंजन के लिए ले जा सकते हैं। जहां बच्चे न केवल एंजॉय करेंगे, बल्कि उनका रचनात्मक और सर्वांगीण विकास भी होगा।

जयपुरFeb 28, 2024 / 11:55 am

Kirti Verma

Kulish School : अगर आप इस वीकेंड बच्चों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो जरा रुकिए। इस बार आप उन्हें शैक्षिक मनोरंजन के लिए ले जा सकते हैं। जहां बच्चे न केवल एंजॉय करेंगे, बल्कि उनका रचनात्मक और सर्वांगीण विकास भी होगा। जगतपुरा स्थित द कुलिश स्कूल की ओर से दो और तीन मार्च को लाइफ क्राफ्ट वर्कशॉप आयोजित की जा रही है। इसमें बच्चे एडवांस टेक्नोलॉजी से रूबरू होंगे। बच्चों को स्टोरी टेलिंग, डांस , थ्री डी प्रिंटिंग, एआइ आर्ट, वॉटर रॉकेट, ड्रोन टेक्नोलॉजी, कैरीकेचर्स, रोबोटिक्स, पोट्री गतिविधियां कराई-सिखाई जाएंगी। कार्यशाला में 3 से 10 वर्ष तक के बच्चे अभिभावकों के साथ शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें

कुलिश स्कूल में आनंद कुमार ने किया बच्चों को मोटिवेट, देखें तस्वीरें।




 

गीतांजलि जेबी और अमिताभ सिंह देंगे टिप्स
कार्यशाला के अंतिम दिन निर्माता और छायाकार अमिताभ सिंह और लद्दाख स्थित हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स(हेल) की निदेशक गीतांजलि जेबी शामिल होंगी। हेल के फाउंडर अपने नवाचारों के लिए दुनिया भर में पहचान बनाने वाले सोनम वांगचुक हैं। वहीं अमिताभ सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं। उनकी फिल्म 86वें ऑस्कर अवॉर्ड में नॉमिनेट हो चुकी है। ये दोनों विशेषज्ञ बच्चों को अपनी कला के माध्यम से आज के परिवेश से रूबरू करवाएंगे। अभिभावक www.thekulishschool.com पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा 9057531015 पर वॉट्सअप पर LIFEKRAFT मैसेज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

2050 का विजन लेकर बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का काम करेगा द कुलिश स्कूल, एडमिशन हुए शुरू

Hindi News / Jaipur / द कुलिश स्कूल में लाइफ क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन, एजुफन के साथ बच्चे सीखेंगे एडवांस टेक्नोलॉजी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.