
लम्पी रोग से पीड़ित गायों के लिए अब तक 11 लाख औषधीय लड्डुओं का किया वितरण
जयपुर. मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फाउंडेशन की ओर से लम्पी रोग से पीड़ित गायों के लिए 21 प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियों से तैयार किए जा रहे ये लड्डु राजस्थान के विभिन्न जिलों के अलावा राज्य से बाहर तक भेजे गए। किसानों और पशुपालकों समेत सभी को ये लड्डु मुफ्त बांटे गए।
फाउंडेशन के डॉक्टर विनीत शर्मा ने बताया कि मुरलीपुरा स्थित एक निजी मैरिज हॉल में 13 सितंबर से औषधीय लड्डु बनाने का काम शुरू किया था। यहां रोजाना करीब 50 हजार लड्डु तैयार किए जा रहे थे। इनदिनों लम्पी का प्रभाव कम होने पर लड्डुओं का निर्माण 21 वें दिन रोक दिया गया है। शर्मा ने बताया कि अब तक 11 लाख से अधिक लड्डुओं का वितरण किया गया है। फाउंडेशन की रश्मि शर्मा ने बताया कि 8 हलवाई, 50 से अधिक स्वंयसेवक और स्कूलों के बच्चों ने ये औषधीय लड्डु तैयार करने में अपना सहयोग दिया। इसके अलावा स्थानीय महिलाओं ने सरोकार के इस कार्य में रूचि दिखाई और लड्डु तैयार करने में मदद की।
दूर-दूर से आए लड्डु लेने
फाउंडेशन की ओर से तैयार हो रहे इन लड्डुओं को वृंदावन के नंदगांव, अजमेर के केकड़ी, नागौर, सीकर, दौसा और जयपुर के ग्रामीण इलाकों से पशुपालक, गोशाला संचालक और गोपालक लेने आए।
धर्मगुरूओं की प्राथना के साथ शुरू हुई थी रसोई
13 सितंबर को इस रसोई की शुरूआत के दौरान सर्वधर्म सद्भाव का संदेश दिया गया था। इस दौरान विभिन्न धर्मोें के धर्मगुरूओं ने लम्पी रोग के खात्मे को लेकर सामुहिक प्राथना की थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी मित्राय टीम के इस कार्य की काफी सराहना की थी।
Published on:
07 Oct 2022 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
