जयपुर

जयपुर में हुई मानव अधिकारों पर चर्चा, 17 देशों के प्रतिनिधि पहुंचें संवाद में

राजस्थान विधानसभा के तत्वावधान में संसदीय लोकतंत्र अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग की ओर से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सत्र में 17 देशों के प्रतिनिधि पहुंचें।

जयपुरDec 14, 2022 / 07:32 pm

Arvind Palawat

जयपुर में हुई मानव अधिकारों पर चर्चा, 17 देशों के प्रतिनिधि पहुंचें संवाद में

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के तत्वावधान में संसदीय लोकतंत्र अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग की ओर से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सत्र में 17 देशों के प्रतिनिधि पहुंचें। इस कार्यक्रम में मानव अधिकारों के संरक्षण पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान में जीवन और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भी अपना काम कर रहा है। लेकिन, सरकार का भी यह कर्तव्य है कि वह मानव के अधिकारों को संरक्षित करें।
यह भी पढ़ें

करीब एक माह जयपुर से बांदीकुई के बीच ट्रेन यातायात रहेगा प्रभावित, यहां देखें पूरी लिस्ट…

उन्होंने राज्य सरकार की चिरंजीवी योजना और इंदिरा रसोई योजना के बारे में चर्चा करते हुए ऐसी योजनाओं की तारीफ भी की। कार्यक्रम में बांग्लादेश, कंबोडिया, गांबिया, घाना, गोनिया, ईराक, कजाकिस्तान , मेसेडोनिया, मालद्वीप, म्यांमार, नेपाल, सेशल्स, श्रीलंका , तजाकिस्तान,तंजानिया, उरुग्वे और जिम्बाब्वे से भी प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ। इसके अलावा प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग और अन्य महकमों के आलाधिकरी भी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण आयोग की उप सचिव सीमा शर्मा ने दिया। वहीं, कार्यक्रम के समापन पर आयोग के रजिस्ट्रार शैलेंद्र व्यास ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्मेलन का संचालन नेहा जसूजा और दानिया रोशन ने किया।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में हुई मानव अधिकारों पर चर्चा, 17 देशों के प्रतिनिधि पहुंचें संवाद में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.