डिजिटल मेंबरशिप अभियान और प्रशिक्षण शिविर पर चर्चा
बताया जाता है कि प्रदेश में जल्द ही शुरू किए जाने वाले डिजिटल मेंबर शिप अभियान और 26 से 28 दिसंबर तक प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन के बीच मंथन होगा।
बताया जाता है कि प्रदेश में डिजिटल मेंबरशिप अभियान और प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रदेश प्रभारी अजय माकन जयपुर आकर करेंगे। डिजिटल मेंबरशिप अभियान को कितने चरणों में शुरू करना है इसको लेकर भी बैठक में मंथन होना है।
संगठन विस्तार को लेकर भी होगा मंथन
बताया जाता है कि दोनों नेताओं के बीच आज होने वाली बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्षों और प्रदेश कार्यकारिणी विस्तार में शामिल किए जाने पर नामों को लेकर भी चर्चा होनी है। एआईसीसी की ओर से पूर्व में 13 जिला अध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है, जबकि 29 जिलाध्यक्षों की घोषणा होना अभी बाकी है।
माना जा रहा है कि आज होने वाली बैठक के बाद जल्द ही 13 और जिलाध्यक्षों की घोषणा हो सकती है। गौरतलब है कि साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूत करने का उपाय के तौर पर जल्द से जल्द संगठन विस्तार करने को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी संकेत दे चुके हैं।