जोधपुर के बोरानाड़ा थाना क्षेत्र के सालावास रोड पर महालक्ष्मी टिम्बर नाम से संचालित एक फैक्ट्री की दीवार सुबह चार बजे अचानक से ढह गई। दीवार के पास दूसरी फैक्ट्री के श्रमिक खड़े थे। इनमें से 13 श्रमिक मलबे के नीचे दब गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस व अन्य लोग भी मदद के लिए मौके पर पहुंच गए और श्रमिकों को मलबे से बाहर निकाला गया।
जयपुर•Aug 05, 2024 / 03:16 pm•
SAVITA VYAS
Hindi News / Videos / Jaipur / राजस्थान में आफत की बारिश: …ऐसी ढही दीवार कि थम गईं मजदूरों की सांसें, Video देखकर कांप उठेगी रूह