जयपुर

दिव्यांग परीक्षार्थियों को मिलेगी राइटर की सुविधा

दिव्यांग परीक्षार्थी और राइटर दोनों को परीक्षा के दौरान मास्क लगाना होगा अनिवार्य

जयपुरSep 18, 2020 / 08:18 pm

Rakhi Hajela

दिव्यांग परीक्षार्थियों को मिलेगी राइटर की सुविधा

राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जा रही परीक्षाओं में शामिल हो रहे दिव्यांग परीक्षार्थी
राइटर के साथ परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जिससे यह परीक्षार्थी भी बिना परेशानी परीक्षा दे सकेंगे। विवि प्रशासन ने इस संबंधमें निर्देश जारी कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक दिव्यांग परीक्षार्थी और उसके साथ राइटर दोनों को परीक्षा
के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होगा और प्र्याप्त शारीरिक दूरी भी रखनी होगा। एेसे परीक्षार्थियों को विवि
की ओर से परीक्षा के दौरान नियमों के मुताबिक अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। गौरतलब है कि पहले कोविड १९ को देखते हुए दिव्यांग परीक्षार्थियों को राइटर की स्वीकृति विवि प्रशासन ने नहीं दी थी। जिससे इन परीक्षार्थियों के सामने समस्या पैदा हो गई थी कि वह परीक्षा में पेपर सॉल्व कैसे करेंगे। हाल ही में केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई एसओपी जारी की जिसमें इन परीक्षार्थियों को राइटर के साथ परीक्षा में शामिल होने कीस्वीकृति दी गई।

Hindi News / Jaipur / दिव्यांग परीक्षार्थियों को मिलेगी राइटर की सुविधा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.