जयपुर

डिंकर पिकलबॉल ओपन चैंपियनशिप का आयोजन, वंश रूहेला को मिला स्वर्ण पदक

डिंकर पिकलबॉल ओपन में छात्र वंश रुहेला ने स्वर्ण पदक हासिल किया है।

जयपुरApr 08, 2024 / 10:24 pm

Manish Chaturvedi

डिंकर पिकलबॉल ओपन चैंपियनशिप का आयोजन, वंश रूहेला को मिला स्वर्ण पदक

जयपुर। डिंकर पिकलबॉल ओपन में छात्र वंश रुहेला ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। एथलेटिक कौशल के चमकदार प्रदर्शन में रुहेला ने 29 से 31 मार्च तक अहमदाबाद में आयोजित डिंकर पिकलबॉल ओपन चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल की। धारव हाई स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सहजपाल ने कहा कि वंश रुहेला की उपलब्धि दृढ़ता और समर्पण का सार प्रस्तुत करती है। उनकी सफलता न केवल गौरवान्वित करती है बल्कि हमारे पूरे छात्र समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनती है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल रुहेला की असाधारण क्षमताओं को रेखांकित करती है, बल्कि देश भर के महत्वाकांक्षी एथलीटों के लिए एक प्रेरणा भी है। खेल के प्रति उनके दृढ़ समर्पण ने उन्हें पिकलबॉल महिमा के शिखर पर पहुंचा दिया है, जो किसी के जुनून की खोज में निहित असीमित क्षमता की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को खेलों में रूचि लेनी चाहिए और जीवन में चाहे जो खेल हो, उसमें बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करनी चाहिए। ताकी सफलता के शिखर तक पहुंचा जा सके।

Hindi News / Jaipur / डिंकर पिकलबॉल ओपन चैंपियनशिप का आयोजन, वंश रूहेला को मिला स्वर्ण पदक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.