जयपुर

ED की छापेमारी के बाद Diljit Dosanjh के जयपुर में शो पर लटकी तलवार! लोगों में असमंजस शो होगा या नहीं? जानें

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के म्यूजिक कॉन्सर्ट के टिकटों की हेराफेरी मामले में पांच राज्यों में 13 ठिकानों पर छापेमारी की है।

जयपुरOct 27, 2024 / 09:55 am

Lokendra Sainger

Diljit Dosanjh show in Jaipur: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के म्यूजिक कॉन्सर्ट के टिकटों की हेराफेरी मामले में पांच राज्यों में 13 ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़ और बेंगलूरु में फर्जी टिकट बिक्री के मामले में एफआइआर दर्ज होने के बाद कार्रवाई की।
कोल्डप्ले के ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ और दिलजीत दोसांझ की ‘दिल-लुमिनाती’ कॉन्सर्ट को लेकर संगीत प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। इसका असर यह हुआ कि ‘बुक माई शो’ और ‘जोमैटो लाइव’ जैसे आधिकारिक प्लेटफार्म पर शोज के टिकटों की खरीदारी के लिए लाखों लोग उमड़े। इसके बाद टिकटों की कालाबाजारी शुरू हुई और फर्जी टिकटों की बिक्री कर लोगों के साथ ठगी की गई।
बुक माई शो ने फर्जी टिकटों की बिक्री को लेकर कई संदिग्धों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई है। ईडी अवैध टिकट बिक्री की मनी ट्रेल का पता करने की कोशिश कर रही है। नकली टिकट बेचने के लिए इंस्टाग्राम, वाट्सएप और टेलीग्राम का इस्तेमाल किया गया था। ईडी ने छापे के दौरान घोटाले में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिमकार्ड जब्त किए हैं। वहीं शनिवार को नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान सड़कों पर जाम लग गया।

शहर में 45 हजार तक बिका टिकट

दिलजीत 3 नवंबर को जेईसीसी, सीतापुरा में भी लाइव परफॉर्म करने वाले हैं। शहर में लोगों ने इंस्टाग्राम व टेलीग्राम चैनल के जरिए 45,000 रुपए तक में ब्लैक में टिकट खरीदे थे, जबकि टिकट की कीमतें 2999 रुपए से 13999 रुपए तक थी। अब लोग असमंजस में हैं कि शो होगा या नहीं। ईडी ने शहर में भी दो ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन जिलों में पटाखे चलाने की मिली छूट, सरकार ने एनसीआर क्षेत्र के लिए जारी किए ये आदेश

Hindi News / Jaipur / ED की छापेमारी के बाद Diljit Dosanjh के जयपुर में शो पर लटकी तलवार! लोगों में असमंजस शो होगा या नहीं? जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.