कोल्डप्ले के ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ और दिलजीत दोसांझ की ‘दिल-लुमिनाती’ कॉन्सर्ट को लेकर संगीत प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। इसका असर यह हुआ कि ‘बुक माई शो’ और ‘जोमैटो लाइव’ जैसे आधिकारिक प्लेटफार्म पर शोज के टिकटों की खरीदारी के लिए लाखों लोग उमड़े। इसके बाद टिकटों की कालाबाजारी शुरू हुई और फर्जी टिकटों की बिक्री कर लोगों के साथ ठगी की गई।
बुक माई शो ने फर्जी टिकटों की बिक्री को लेकर कई संदिग्धों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई है। ईडी अवैध टिकट बिक्री की मनी ट्रेल का पता करने की कोशिश कर रही है। नकली टिकट बेचने के लिए इंस्टाग्राम, वाट्सएप और टेलीग्राम का इस्तेमाल किया गया था। ईडी ने छापे के दौरान घोटाले में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिमकार्ड जब्त किए हैं। वहीं शनिवार को नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान सड़कों पर जाम लग गया।