
petrol-diesel price today: 100 रुपए लीटर पहुंचा डीजल, ऐतिहासिक ऊंचाई
जयपुर। सरकारी तेल कंपनियों ने आम आदमी को झटका देते हुए शनिवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल ( petrol-diesel price today ) के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। आपको बता दे कि कंपनियों ने शुक्रवार को डीजल, पेट्रोल के बाद गैस के दाम भी बढ़ाए थे। शनिवार को डीजल के दाम 32 पैसे और पेट्रोल के दाम 26 पैसे बढ़ाए गए है। इस बढ़ोतरी के बाद अब जयपुर में डीजल के दाम 100 के आंकड़े के करीब 99.77 रुपए प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं। पेट्रोल के दाम भी बढ़कर 109 रुपए 14 पैसे प्रति लीटर पर हो गए हैं। साल 2021 में 71वीं बार पेट्रोल के दाम, 70वीं बार बढ़े डीजल के दाम बढ़े है। अगर इसी तरह दाम बढ़ते रहे तो जयपुर देश की पहली राजधानी होगी, जहां पेट्रोल के साथ डीजल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार होंगे। इसके बाद भोपाल देश की दूसरी राजधानी होगी जहां डीजल के दाम 100 रुपए लीटर के पार दर्ज किए जाएंगे।
क्यों बढ़ रहे है दाम
इसके पहले पिछले तीन सप्ताह से लगातार कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे थे और ओपेक देशों का अनुमान है कि आगे 2022 में कच्चे तेल की मांग 100 मिलियन बैरल प्रति दिन पहुंच जाएगी और कच्चे तेल के दाम 90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच सकते हैं। इसलिए फिलहाल पेट्रोल और डीजल में महंगाई से राहत मिलेगी , ऐसी उम्मीद नहीं दिख रही है। अमेरिका के तेल भंडार के तीन वर्ष के निचले स्तर पर आने तथा प्राकृतिक गैस के उत्पादन में कमी के कारण बीते सप्ताह से ही पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों मेंं तेजी बनी हुई है।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 102.14 रुपए व डीजल के दाम 90.47 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 108.15 रुपए व डीजल के दाम 98.12 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 102.74 रुपए और डीजल 93.54 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 99.76 रुपए और डीजल के दाम 94.99 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।
19 राज्यों में 100 के पार है पेट्रोल
देशभर के करीब 19 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार है। इस सूची में मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, उड़ीसा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
Published on:
02 Oct 2021 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
