हो गया है कि कंपनियां जब पेट्रोल या डीजल के दाम कम करती हैं तो 14-15 पैसे कम करती हैं और जब बढ़ाती हैं तो
25 से 30 पैसे बढ़ाती हैं।
ये कैसी डायनेमिक प्राइसिंग: घटते कम और बढ़ते ज्यादा हैं भाव
2021 में पेट्रोल और डीजल में कमी और बढ़ोतरी पर नजर डालें तो साफ है कि जब डीजल के दाम किए गए तो
औसतन 18 पैसे कम प्रति लीटर किए गए और पेट्रोल के दाम औसतन 17 पैसे कम किए गए।
वहीं जब इनके दाम बढ़ाए गए तो पेट्रोल के दाम औसतन 30 पैसे प्रति लीटर से ज्यादा बढ़ाए गए और डीजल के दाम
औसतन 29 पैसे प्रति लीटर से अधिक बढ़ाए गए।
राजस्थान में 2021 में पेट्रोल के दामों का सफर
कितने रुपए बढ़े +20.14 रुपए
कितने बार कम हुए 8 बार
कितने रुपए केंद्र से कम हुए -1.38 पैसे
स्टेट वैट घटाकर कम किए -1.35 रुपए
दामों में कुल कमी (राज्य व केंद्र) -2.73 रुपए
मौजूदा दाम (जयपुर) 108.26 रुपए
राजस्थान में 2021 में डीजल के दामों का सफर
कितने रुपए बढ़े +19.21 रुपए
कितने बार कम हुए 11 बार
कितने रुपए केंद्र से कम हुए -2.03 पैसे
स्टेट वैट घटाकर कम किए -1.32 रुपए
दामों में कुल कमी (राज्य व केंद्र) -3.35 रुपए
मौजूदा दाम (जयपुर) 98.26 रुपए