petrol-diesel price: डीजल हुआ 27 पैसे महंगा, पेट्रोल 21वें दिन यथावत
जयपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों में आई जबरदस्त तेजी के कारण रविवार को घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल की कीमतों में एक दिन बाद 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की, जबकि पेट्रोल की कीमतों 21 वें दिन भी स्थिरता बनी रही। इस बढ़ोतरी के बाद जयपुर में डीजल 98.26 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमत शुक्रवार को 23 पैसे प्रति लीटर बढ़ी थी। जयपुर में पेट्रोल के दाम 108.13 रुपए प्रति लीटर चल रहे हैं। गत पांच सितंबर को पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी। अमेरिका के तेल भंडार के तीन वर्ष के निचले स्तर पर आने तथा प्राकृतिक गैस के उत्पादन में कमी के कारण बीते सप्ताह पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों मेंं तेजी रही। इसके बाद साप्ताहांत पर कल ब्रेट क्रुड 78.099 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी क्रूड बढ़कर 73.98 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 101.19 रुपए व डीजल के दाम 88.०2 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपए व डीजल के दाम 96.41 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 101.62 रुपए और डीजल 91.92 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 98.96 रुपए और डीजल के दाम 93.46 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।
19 राज्यों में 100 के पार है पेट्रोल
देशभर के करीब 19 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार है। इस सूची में मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, उड़ीसा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।