राईका की सम्पत्ति की एसओजी करेगी खोजबीन
पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी के बाद अब एसओजी रामूराम राईका की सम्पत्ति की खोजबीन करेगी। इससे पहले बाबूलाल कटारा के गिरफ्तार होने के बाद उसकी सम्पत्ति को एसओजी के साथ ईडी ने भी अटैच कर ली थी। अब राईका की सम्पत्ति खंगाली जाएगी। सूत्रों के अनुसार उसने फॉर्म हाउस प्लाट व फ्लैट में निवेश कर रखा है।
गिरफ्तार थानेदारों पर कब होगी कार्रवाई
पेपर लीक मामले में गिरफ्तार प्रशिक्षु थानेदारों के खिलाफ अभी विभागीय कार्रवाई नहीं हुई। दरअसल सभी थानेदारों को जिला आवंटित हो चुका है। रेंज आइजी ने कार्रवाई को लेकर मार्गदर्शन मांगा था, जिस पर मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि सरकार के आदेश पर ही सभी मामलों में एक समान निर्णय लिया जाएगा।