कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बनवारी लाल के पुत्र अशोक शर्मा के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को धौलपुर में मजबूती मिलने के साथ ब्राह्मणों का समर्थन हासिल होगा। वह पिछला चुनाव धौलपुर से कांग्रेस के टिकट पर हार चुके है।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी को भी एक बड़ा झटका लगा है। जयपुर जिला प्रमुख मूलचंद मीणा ने पार्टी छोड़ दी। मीणा के अलावा विजय पूनिया, बिंदू चौधरी और नारायण राम बेड़ा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। राहुल गांधी की सीकर में सभा इन नेताओं को प्रभारी अविनाश पांडे ने सूत की माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने राहुल गांधी से मुलाकात कराई।