PM Modi In Jaipur: ऑल इंडिया डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस 5 से 7 जनवरी तक झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगी। देश के सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
जयपुर•Jan 03, 2024 / 04:33 pm•
Akshita Deora
PM Modi To Attend DG-IG Conference: ऑल इंडिया डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस 5 से 7 जनवरी तक झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगी। देश के सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। ऐसे में वीवीआईपी के आवागमन के लिए शहर यातायात पुलिस एयरपोर्ट से जेडीए चौराहा तक (जेएलएन मार्ग), भवानी सिंह रोड, 22 गोदाम सर्कल से राममंदिर, राजभवन, 22 गोदाम सर्कल से परिवहन आयुक्त कार्यालय सहकार मार्ग तथा अंबेडकर सर्कल से विधायक आवास (विधानसभा के पास) तक के मार्ग का उपयोग करेगी। इन मार्गों पर जब वीवीआईपी मूवमेंट होगा, तब कुछ समय के लिए सामान्य यातायात रोका जाएगा। हालांकि अति आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।
Hindi News / Jaipur / DG-IG Conference: 3 दिन जयपुर में रहेंगे पीएम मोदी, ये मार्ग होंगे बंद, यहां देखें Route Map