जयपुर

45 वर्ष से ताला बंद, सरकार खुलवाए मंदिर का द्वार ताकि उमड़े आस्था का ज्वार

भीलवाड़ा जिले के माण्डल कस्बे में 45 वर्ष से बन्द भगवान देवनारायण मंदिर को खुलवा कर पूजा-अर्चना शुरू करवाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने भी लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए सीएम से मंदिर खोलने की मांग की है।

जयपुरMar 20, 2022 / 04:25 pm

Umesh Sharma

45 वर्ष से ताला बंद, सरकार खुलवाए मंदिर का द्वार ताकि उमड़े आस्था का ज्वार

भीलवाड़ा जिले के माण्डल कस्बे में 45 वर्ष से बन्द भगवान देवनारायण मंदिर को खुलवा कर पूजा-अर्चना शुरू करवाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने भी लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए सीएम से मंदिर खोलने की मांग की है। जितेंद्र मीणा ने पत्र में लिखा है कि भीलवाड़ा जिले के मांडल कस्बे में भगवान देवनारायण मंदिर पिछले 45 वर्ष से बंद है। भगवान देवनारायण मंदिर के पिछले 45 वर्ष से बंद होने के कारण गुर्जर समाज सहित विभिन्न वर्गों एवं संगठन के लोगों की धार्मिक भावनाओं/आस्था को गहरा आघात पहुंचा है एवं इस कारण से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस मंदिर को खोलने और पूजा अर्चना शुरू कराने के संबंध में गुर्जर समाज ले कई बार सरकार को अवगत भी कराया है, लेकिन मंदिर को खोलने की कार्रवाई नहीं हुई है।
आपको बता दें की इस मंदिर की इलाके में मान्यता है। गुर्जर समाज ही नहीं अन्य समाजों के लोग भी यहां पूजा—अर्चना करते आए हैं। मगर मंदिर 45 वर्ष से बंद होने की वजह से धार्मिक आस्था को ठेस लग रही है। इसके चलते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर ने सहित कई नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मंदिर खोलने की मांग की है। इस संबंध में मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। गुर्जर समाज भी इस मांग को जोरदार तरीके से उठा रहा है। विधानसभा सत्र चल रहा है ऐसे में सदन में भी यह मांग उठाई जा सकती है।

Hindi News / Jaipur / 45 वर्ष से ताला बंद, सरकार खुलवाए मंदिर का द्वार ताकि उमड़े आस्था का ज्वार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.