मेट्रो के 2 नए फेज को मिलेगी गति
कैबिनेट के इन अहम फैसलों में राजधानी जयपुर को बड़ा तोहफा मिला है। जयपुर मेट्रो फेज 2 और मेट्रो फेज 3 को गति मिलेगी। फेज-2 के तहत सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक मेट्रो चलाया जाना प्रस्तावित है, लेकिन अब इसे अंबाबाड़ी से आगे बढाकर विद्याधर नगर होते हुए विश्वकर्मा रोड नंबर 14 तक किया सकता है। हालांकि, आज हुई कैबिनेट बैठक में जयपुर मेट्रो फेज 2 और मेट्रो फेज 3 को लेकर पूरी जानकारी नहीं दी गई है। इधर, मेट्रो के सीएमडी और प्रमुख सचिव वैभव गालरिया ने आज शनिवार को ही जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज की डीपीआर को लेकर मंजूरी दी। केन्द्र ने डीपीआर का पूरा खर्च वहन करने की मंजूरी दी। इसके लिए जयपुर मेट्रो ने अगस्त मध्य में केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। केन्द्रीय शहरी कार्य व आवासन मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।