जयपुर

CM का गृह जिला भरतपुर और बीकानेर में बनेगा विकास प्राधिकरण; दोनों जिले के 394 गावों को मिलेगा सीधा लाभ

भरतपुर विकास प्राधिकरण अध्यादेश-2024 और बीकानेर विकास प्राधिकरण अध्यादेश-2024 लाए जाएंगे। इन शहरों में विकास प्राधिकरण बनने से यहां विकास सुव्यवस्थित और नियोजित ढंग से हो सकेगा।

जयपुरNov 30, 2024 / 10:02 pm

Suman Saurabh

जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार 30 नवंबर को राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले की जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि कैबिनेट ने भरतपुर और बीकानेर में विकास प्राधिकरणों के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है, इनके गठन के लिए भरतपुर विकास प्राधिकरण अध्यादेश-2024 और बीकानेर विकास प्राधिकरण अध्यादेश-2024 लाए जाएंगे। इन शहरों में विकास प्राधिकरण बनने से यहां विकास सुव्यवस्थित और नियोजित ढंग से हो सकेगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर विकास प्राधिकरण में नगर विकास न्यास बीकानेर के वर्तमान क्षेत्र के अलावा नापासर व देशनोक तथा आस-पास के 185 गांव सम्मिलित किए जाएंगे। भरतपुर विकास प्राधिकरण में नगर विकास न्यास भरतपुर के वर्तमान क्षेत्र के साथ-साथ 209 गांव शामिल किए जाएंगे।

मेट्रो के 2 नए फेज को मिलेगी गति

कैबिनेट के इन अहम फैसलों में राजधानी जयपुर को बड़ा तोहफा मिला है। जयपुर मेट्रो फेज 2 और मेट्रो फेज 3 को गति मिलेगी। फेज-2 के तहत सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक मेट्रो चलाया जाना प्रस्तावित है, लेकिन अब इसे अंबाबाड़ी से आगे बढाकर विद्याधर नगर होते हुए विश्वकर्मा रोड नंबर 14 तक किया सकता है। हालांकि, आज हुई कैबिनेट बैठक में जयपुर मेट्रो फेज 2 और मेट्रो फेज 3 को लेकर पूरी जानकारी नहीं दी गई है।
इधर, मेट्रो के सीएमडी और प्रमुख सचिव वैभव गालरिया ने आज शनिवार को ही जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज की डीपीआर को लेकर मंजूरी दी। केन्द्र ने डीपीआर का पूरा खर्च वहन करने की मंजूरी दी। इसके लिए जयपुर मेट्रो ने अगस्त मध्य में केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। केन्द्रीय शहरी कार्य व आवासन मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।
यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार लाएगी धर्मांतरण विरोधी बिल, जानें कैबिनेट के अहम फैसले

Hindi News / Jaipur / CM का गृह जिला भरतपुर और बीकानेर में बनेगा विकास प्राधिकरण; दोनों जिले के 394 गावों को मिलेगा सीधा लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.