उप मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया है, जो वायरल हो रहा है। वायरल क्लिप में उप मुख्यमंत्री ने युवक से नाम पूछा। यातायात के कायदों की पालन करने के लिए कहा। सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता से चलने की बात कही। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिंदगी को सलामत रखने और परिवार की खुशहाली के लिए गाड़ी चलाते वक्त नियमों का पालन अवश्य करें। छोटी सी लापरवाही बड़ी परेशानी का सबब बन सकती है। दो पहिया वाहन चलाते हैं तो हेलमेट पहनने की आदत डालें। हमारी खुशी व सुरक्षा के लिए आप हेलमेट लगाएं।