जयपुर

दिया कुमारी का निर्देश, दिल्ली में वोकल फ़ोर लोकल’ की थीम पर तैयार हो राजस्थान हाउस

Rajasthan House Update : राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज सोमवार को नई दिल्ली में निर्माणाधीन राजस्थान हाउस का निरीक्षण किया। साथ ही य​ह निर्देश दिया कि दिल्ली में राजस्थान हाउस वोकल फ़ोर लोकल’ की थीम पर तैयार हो।

जयपुरSep 09, 2024 / 06:07 pm

Sanjay Kumar Srivastava

नई दिल्ली में निर्माणाधीन राजस्थान हाउस का निरीक्षण करती हुईं राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी

Rajasthan House Update : राजस्थान की डिप्टी सीएम और सार्वजनिक निर्माण विभाग और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को नई दिल्ली में निर्माणाधीन राजस्थान हाउस का निरीक्षण करके हाउस के निर्माण की कार्य प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की। जिसमें इंजीनियरों ने राजस्थान हाउस को लेकर प्रेजेंटेशन दिया कि कहां तक कार्य हो चुका है और आगे क्या कुछ करना है।

…तो आगंतुकों को लगे कि हम राजस्थान आ गए हैं

बैठक में डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने अधिकारियों से चर्चा के दौरान निर्माणाधीन हाउस के पूरे ब्लूप्रिंट को समझते हुए उन्होंने अधिकारियों से साफतौर पर कहा कि इस निर्माणाधीन भवन के तैयार होने के बाद जब यहां पर लोग आए, इसके अंदर जब लोग पहुंचे तो आगंतुकों को लगे कि हम राजस्थान आ गए हैं। यहां की सारी व्यवस्थाएं राजस्थानी जयपुर के कल्चर से मेल खाते हुए डेवलप होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें –

Good News : डिप्टी सीएम दिया कुमारी का तोहफा, पीएम मातृ वंदना योजना में 1 सितम्बर से बढ़ी राशि

एक बिल्डिंग मात्र नहीं बल्कि राजस्थान का दर्पण हो

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि आप लोग एक रिव्यू मीटिंग भी बुलाए और रिव्यू मीटिंग करके हमें जरूरत पड़ेगी तो इसमें जरूरी बदलाव भी किए जाएंगे। दिल्ली में बनकर तैयार होने वाला यह भवन सिर्फ एक बिल्डिंग मात्र नहीं बल्कि राजस्थान का दर्पण होना चाहिए।
यह भी पढ़ें –

Good News : 2406 किमी के 8 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की बनेगी डीपीआर, दिया कुमारी ने दी मंजूरी

निर्माण कार्य में राजस्थानी आर्टिजंस के हुनर को हो उपयोग

निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने अधिकारियों और इंजीनियरों को स्पष्ट निर्देश दिए की इस भवन के निर्माण कार्य में लगने वाली हर एक सामग्री में राजस्थानी निर्माण सामग्री को प्राथमिकता दी जाए, चाहे वह राजस्थानी पत्थर हो चाहे वह राजस्थानी पेंटिंग के साथ-साथ राजस्थान के हुनरबंद कारीगरों को भी इसके निर्माण कार्य में प्राथमिकता के साथ स्थान दिया जाना चाहिए ताकि हमारे लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सके और इस भवन के निर्माण में राजस्थानी कला और संस्कृति की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दे सके।

हाउस में सूचना केंद्र बनाने के दिए निर्देश

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने राजस्थान हाउस के निर्माण के दौरान उसमें एक सूचना केंद्र और आगंतुकों और व्यवसायियों को राजस्थान से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने के लिए एक बिजनेस सेंटर बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
यह भी पढ़ें –

RSSB News : सीईटी स्नातक स्तर परीक्षा पर अपडेट, RSSB अध्यक्ष आलोक राज ने कहीं ये जरूरी बात

Hindi News / Jaipur / दिया कुमारी का निर्देश, दिल्ली में वोकल फ़ोर लोकल’ की थीम पर तैयार हो राजस्थान हाउस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.