– इस बात से खफा होकर शिक्षकों ने किया था विरोध प्रदर्शन जयपुर। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) सीकर की ओर से 6 दिसंबर को शिक्षा विभाग द्वारा नियमों के विरुद्ध अधिशेष शिक्षकों के किए गए पदस्थापन को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया। शिक्षक रात करीब 12 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरने पर बैठे रहे।
प्रवक्ता नोलाराम जाखड़ ने बताया कि जिला अध्यक्ष विनोद पूनियां के नेतृत्व में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व प्रताड़ित शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी के तानाशाही व मनमाने रवैए को देखते हुए कार्यालय का घेराव किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला मंत्री नागरमल गढ़वाल ने शिक्षकों की परिवेदना को लेकर संगठन के प्रदर्शन के कार्यक्रम के बारे में अधिकारी को सूचना दे दी थी। लेकिन शिक्षकों के आने से पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय छोड़कर चले गए। इससे गुस्साए शिक्षकों ने कार्यालय में धरना शुरू कर दिया। देर रात तक जिला शिक्षा अधिकारी के आने तक धरना जारी रहा।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा, प्रदेश संयोजक पोखर मल, जिला संघर्ष समिति संयोजक फारूक अली, सुमन भानुका, अंजू देवी, राजबाला चौधरी, मघाराम बुरड़क, राजेश भास्कर, झाबर सिंह, राजेन्द्र नैण, हरलाल सिंह, श्री चंद महण, कैलाश नेहरा, श्रवण सिंह धायल, रमेश पूनियां, दान सिंह बिरडा, कमल सेवदा, जगदीश बाजिया, नन्द किशोर, भंवर लाल, मुकेश बिजारणियां, विरेंद्र शर्मा, जगदीश प्रसाद, महेश कुमार, मुकेश बिजारणियां, राकेश जाखड़, हजारी लाल, राजेश बुरड़क व पृथ्वी सिंह सहित अनेक शिक्षक धरने में शामिल हुए।