राजधानी जयपुर डेंगू का हॉट स्पॉट बन चुकी है। जयपुर शहर में डेंगू के अब तक 945, जयपुर ग्रामीण में 567, उदयपुर में 915, बीकानेर में 541 केस आ रहे है। जो अन्य जिलों के मुकाबले बहुत ज्यादा है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी डेंगू पैर पसार रहा है।
राजधानी जयपुर में एसएमएस व अन्य अस्पतालों में मरीजों की कतारें लगी हुई है। डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है। चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।