जयपुर

30 हजार से ज्यादा नर्सिंग कर्मचारी आएंगे जयपुर, 25 अगस्त को होगा विशाल प्रदर्शन

प्रदेश में नर्सिंग कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

जयपुरAug 22, 2023 / 05:36 pm

Manish Chaturvedi

30 हजार से ज्यादा नर्सिंग कर्मचारी आएंगे जयपुर, 25 अगस्त को होगा विशाल प्रदर्शन

जयपुर। प्रदेश में नर्सिंग कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। नर्सिंग कर्मचारियों की ओर से पिछले करीब सवा महीने से सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किए जा रहे है। वहीं 16 अगस्त से सभी जिला मुख्यालयों पर अस्पतालों में नर्सिंग कर्मचारियों की ओर से कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। लेकिन अब नर्सिंग कर्मचारी जयपुर में विशाल रैली निकालेंगे। सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे है।

जयपुर में 25 अगस्त को नर्सेज बड़े स्तर पर एकत्रित होंगे। प्रदेशभर के नर्सिंग कर्मचारी जयपुर में एकत्रित होंगे। जिला संयोजक अनेश सैनी ने बताया कि करीब 40 हजार नर्सिंग कर्मचारी जयपुर में एकत्रित होंगे। 24 अगस्त को प्रदेशभर से नर्सिंग कर्मचारी जयपुर में आना शुरू हो जाएंगे। 25 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के बाहर नर्सिंग कर्मचारी एकत्रित होंगे। इसके बाद मेडिकल कॉलेज से रामलीला मैदान तक विशाल रैली निकाली जाएगी। फिर रामलीला मैदान में विशाल सभा होगी। जहां आगे की रणनीति तय की जाएगी।

सैनी ने बताया की एसएमएस के मुख्य द्वार पर धरना जारी है। एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है। राजस्थान नर्सेज संयुक्त समिती के प्रांतिय आह्वान पर वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू , एएनएम नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन, संविदा कर्मियों का संविदा काल का नोशनल लाभ, ठेका प्रथा पर प्रतिबंध, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय, उच्च शिक्षा भत्ता 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / 30 हजार से ज्यादा नर्सिंग कर्मचारी आएंगे जयपुर, 25 अगस्त को होगा विशाल प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.