scriptमोटिवेशनल स्पीकर…शब्दों से भर रहे जोश, हताशा भगा, गिनवा रहे खूबियां | Demand For Motivational Speakers For Career Problems, Family Issue And Work Life Stress | Patrika News
जयपुर

मोटिवेशनल स्पीकर…शब्दों से भर रहे जोश, हताशा भगा, गिनवा रहे खूबियां

Motivational Speakers: जरा सोचिये आप हताश ,निराश महसूस करें और अचानक किसी के शब्दों से आप में एक नया जोश पैदा हो जाए ,कुछ कर दिखाने का जज्बा आ जाए ,आपको उम्मीद महसूस होने लगे। ऐसे ही लोगों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो रहे है मोटिवेशनल स्पीकर्स।

जयपुरAug 26, 2023 / 05:47 pm

Shaily Sharma

motivational_speaker.jpg

जयपुर। Motivational Speakers: जरा सोचिये आप हताश ,निराश महसूस करें और अचानक किसी के शब्दों से आप में एक नया जोश पैदा हो जाए ,कुछ कर दिखाने का जज्बा आ जाए ,आपको उम्मीद महसूस होने लगे। ऐसे ही लोगों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो रहे है मोटिवेशनल स्पीकर्स। पहले यह चलन केवल दिल्ली ,बॉम्बे जैसे महानगरों तक सिमित था ,लेकिन अब जयपुर के लोग भी इस चलन से रूबरू हो रहे है। जयपुर में 5 से 6 ऐसे मोटिवेशनल स्पीकर मौजूद है जो अपने शब्दों से लोगों की मदद करते है ,उन्हें कुछ कर दिखाने की हिम्मत दे रहे है ,जो लोग जीवन में हार मान चुके है ,जिन्हें करियर संबंधी ,वर्क लाइफ स्ट्रेस ,पारिवारिक कलह और भी अन्य प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है उन्हें सकारात्मक ऊर्जा से जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहे है और सेल्फ मोटिवेशन सीखा। बातचीत के दौरान मोटिवेशनल स्पीकर्स ने यह बताया कि पहले लोग ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मोटिवेशनल वीडियोस देख लिया करते थे ,लेकिन कई ऐसे सवाल होते थे जो उनके मन में रह जाते थे ,लेकिन अब लोकल स्तर पर स्पीकर्स सेशन का आयोजन करते है ,जिसमें लोग अपने कई सवाल लेकर आते है और उन्हें जवाब भी मिलता है। रोजाना 500 से 1000 लोग ऐसे सेशन में भाग ले रहे है। लगभग 15000 से शुरुवात होने वाले सेशन की कीमत 50 ,000 तक भी जाती है।

निरंतन रूप से खुद को प्रेरित रखने में है असक्षम
मोटिवेशनल स्पीकर अभय रंजन ने बताया कि वे पिछले 5-6 साल से लोगों की मदद कर रहे है ,शुरुआत में ज्यादातर लोगों को जानकारी ही नहीं होती थी की आखिर कोई शब्दों से अपनी बातों से भी प्रेणना दे सकता है ,लेकिन डिजिटलाइजेशन के कारण लोगों तक बात पहुंची फिर वे अपनी समस्याएं लेकर आने लगे। अभय ने बताया कि ज्यादतर लोग इसलिए परेशान है क्योंकि वे खुद पर से विश्वास खो रहे है , वे करना बहुत कुछ चाहते है लेकिन खुद को प्रेरित रखने की मनोस्थिति उनमें नहीं रहती है इसलिए वे तनावग्रस्त रहते है । ऐसे लोगों को प्रेरित करने के लिए उन्हें खुद से प्यार और खुद को प्रोत्साहित करना सिखाया जाता है। उन्हें खुद की खूबियों की पहचान करवाई जाती है।कई ऐसे लोग भी आते है जिन्हें जीवन में उद्देश्य नहीं पता होता है ,उन्हें भी अपने लक्ष्य की पहचान करवाई जाती है और मुसीबतों से लड़ना सिखाया जाता है।

करियर मैपिंग एंड करियर प्लानिंग में युवाओं की कर रहे है मदद
मोटिवेशनल स्पीकर एंड सॉफ्ट स्किल ट्रेनर सौरभ जैन ने बताया कि सेशन में सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी के लोग शामिल है। ओवरथिंकिंग (अत्यधिक सोचना )एक समस्या है जो आम होती जा रही है ,सेशन में युवाओं को ओवरथिंकिंग किस प्रकार कम की जाएं यह सिखाया जाता है ,साथ ही उनकी निर्णय लेने की क्षमता और भी सॉफ्ट स्किल्स पर ध्यान दिया जाता है। कई युवाओं की यह परेशानियां भी रहती है कि किस दिशा में करियर बनाएं और कुछ को यह भी नहीं पता चलता है कि उनकी रुचि किस तरफ। तब स्पीकर के तौर पर ऐसे लोगों को मोटीवेट किया जाता है ,उन्हें खुद की काबिलियत पर यकीन करना सिखाया जाता है और हार ना मानकर आगे बढ़ने की प्रेणना दी जाती है । उन्हें कई सफल लोगों के उदहारण समेत समझाया जाता है कि किस प्रकार संगर्ष से सफलता प्राप्त होती।

यह बोले लोग
29 वर्षीय बापूनगर निवासी महिला ने बताया कि वे काफी समय से सरकारी नौकरी के लिए कोशिश कर रही थी ,लेकिन सफल नहीं हुई। उन्हें लोगों के ताने झेलने पड़े , घर वालो ने भी उनपर यकीन करना बंद कर दिया था। मानसिक तौर पर वे परेशान रहने लगी ,मनोविज्ञानी को भी दिखाया उसके बाद उन्हें मोटिवेशनल स्पीकर के सेशन लेने शुरू किये। सेशन से मिलने वाले ज्ञान से एक बार फिर उन्हें खुद पर विश्वास हुआ ,आज वे एक सफल डिजिटल मार्केटर है और टीम लीड कर रही है।

Hindi News / Jaipur / मोटिवेशनल स्पीकर…शब्दों से भर रहे जोश, हताशा भगा, गिनवा रहे खूबियां

ट्रेंडिंग वीडियो