जयपुर

जयपुर में उठी ‘विस्थापित हिन्दू पुनर्वास बोर्ड’ के गठन की मांग

राजधानी में आज हिन्दू आक्रोश दिवस मनाया गया।

जयपुरOct 12, 2024 / 11:48 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजधानी में आज हिन्दू आक्रोश दिवस मनाया गया। जिसमें निमित्तेकम सोसायटी और धर्मांश फाउंडेशन ने भारत में हिन्दू शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए ‘विस्थापित हिन्दू पुनर्वास बोर्ड’ की मांग की। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं ने पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चर्चा की।
डॉ. ओमेंद्र रत्नू ने बताया कि पाकिस्तान में हिन्दुओं की संख्या 16% से घटकर 2% रह गई है। जबकि बांग्लादेश में यह 35% से 8% हो गई है। उन्होंने सरकार से अपील की कि तीन करोड़ हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुनर्वास बोर्ड का गठन किया जाए। बता दे कि निमित्तेकम सोसायटी, जो शरणार्थियों को दीर्घकालिक वीजा और रोजगार के अवसर प्रदान करती है। इसने पिछले वर्षों में 12,000 से अधिक धार्मिक अल्पसंख्यकों की मदद की है। कार्यक्रम में पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ, ओमेंद्र रत्नू, नीरज अत्री, रमणीक मान, वैभव सिंह, राकेश उत्तखंडी और प्रीतेश विश्वानाथ सहित कई लोगों ने भाग लिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / जयपुर में उठी ‘विस्थापित हिन्दू पुनर्वास बोर्ड’ के गठन की मांग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.