15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस वे फेज 1 का काम पूरा, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के प्रथम फेज सोहना-दौसा 210 किमी का निर्माण कार्य पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी फरवरी के पहले सप्ताह में एक्सप्रेस वे का लोकार्पण कर सकते हैं। लोकार्पण अलवर जिले में शीतल के पास हो सकता है हालांकि पीएमओ से जिला प्रशासन और भाजपा को पीएम मोदी के अलवर आने के कार्यक्रम की औपचारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू की गई हैं।

2 min read
Google source verification
mumbai_jaipur.jpg

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के प्रथम फेज सोहना-दौसा 210 किमी का निर्माण कार्य पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी फरवरी के पहले सप्ताह में एक्सप्रेस वे का लोकार्पण कर सकते हैं। लोकार्पण अलवर जिले में शीतल के पास हो सकता है हालांकि पीएमओ से जिला प्रशासन और भाजपा को पीएम मोदी के अलवर आने के कार्यक्रम की औपचारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू की गई हैं।

देश के सबसे लंबे 1382 किमी लंबे ग्रीन फील्ड दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे का प्रथम चरण पूरा हो चुका है। प्रथम चरण में सोहना से अलवर होते हुए दौसा लालसोट तक 210 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अलवर जिले में एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

राजस्थान के लिए बड़ी सौगात
दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस वे वैसे 1382 किमी में कई राज्यों से गुजर रहा है, लेकिन यह राजस्थान के लिए खास सौगात मानी जा रही है। कारण है कि अलवर में एक्सप्रेस वे पर चढ़ाव व उतार के लिए शीतल व पिनान में दो कट दिए गए हैं। वहीं दौसा के लालसोट में कट दिया गया। इस स्थानों से प्रदेश के लोग एक्सप्रेस वे का लाभ ले सकेंगे। एक्सप्रेस वे शुरू होने पर राजस्थान के अलवर, दौसा की कनेक्टिविटी सीधे बड़े शहरों से हो सकेगी।

...तो इसलिए जोर
हरिणाणा के सोहना से राजस्थान के दौसा तक 210 किमी लंबे एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के लिए अलवर पर जोर देने के पीछे सियासी कारण भी अहम है। अलवर जिला पूर्वी राजस्थान का सिंहद्वार माना जाता है और राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा प्रधानमंत्री मोदी की राजस्थान में चुनावी तैयारियों का शंखनाद पूर्वी राजस्थान के अलवर जिले से कराना चाहती है। पूर्व में भी प्रधानमंत्री अलवर में जनसभा कर प्रदेश में चुनावी शंखनाद कर सकते हैं। अभी प्रधानमंत्री की सभा के लिए शीतल के पास मैदान देखा गया है, लेकिन इस जनसभा को अलवर में कराने के प्रयास भी हैं। वहीं अलवर के एमआइए स्थित ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन इसी दौरे में कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अलवर से दिल्ली व जयपुर का सफर होगा आसान
एक्सप्रेस वे का पहला फेज शुरू होने से अलवरवासियों को अधिक लाभ होगा। जिले के लोग शीतल या पिनान से इस एक्सप्रेस वे पर चढ़कर सोहना व लालसोट दौसा आसानी से पहुंच सकेंगे। सोहना व लालसोट से आगे हाइवे पकड़ दिल्ली व जयपुर आसानी से पहुंच सकेंगे। आठ लेन के एक्सप्रेस वे पर वाहनों की गति सीमा 120 तक निर्धारित की गई है। इस कारण दिल्ली व जयपुर पहुंचने का समय भी लगभग आधा रहने की उम्मीद है।

पिछले दिनों गड़करी ने ट्वीट कर दिए थे संकेत
केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने ट्वीट कर एक्सप्रेस वे के प्रथम चरण सोहना से दौसा तक निर्माण कार्य पूरा होने और जल्द ही इसके लोकार्पण की जानकारी दी थी। बाद में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर ऐसी ही जानकारी साझा की थी। इन दोनों केन्द्रीय मंत्रियों के ट्वीट के बाद सोहना से दौसा तक एक्सप्रेस वे के प्रथम चरण का लोकार्पण को बल मिला था।