जयपुर

Manvendra Singh Accident : ‘राहतों’ का दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे ने फिर लील ली जिन्दगी, जानें हालिया हुए बड़े सड़क हादसे

Manvendra Singh Road Accident : जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व सांसद मानवेंद्र जसोल की पत्नी चित्रा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पूर्व सांसद और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। ये भीषण सड़क हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुआ। लोगों को राहत दिलाने के मकसद से शुरू हुए इस एक्सप्रेस वे पर इस हादसे ने एक बार फिर से सुरक्षित सफर की पोल खोलकर रख दी है।

जयपुरJan 30, 2024 / 09:39 pm

जमील खान

Manvendra Singh Accident : ‘राहतों’ का दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे ने फिर लील ली जिन्दगी, जानें हालिया हुए बड़े सड़क हादसे

Patrika Exclusive

Manvendra Singh Road Accident : जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व सांसद मानवेंद्र जसोल की पत्नी चित्रा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पूर्व सांसद और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। ये भीषण सड़क हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुआ। लोगों को राहत दिलाने के मकसद से शुरू हुए इस एक्सप्रेस वे पर इस हादसे ने एक बार फिर से सुरक्षित सफर की पोल खोलकर रख दी है। दरअसल, इस एक्सप्रेस वे पर हुआ ये हादसा कोई पहला नहीं है। इसके निर्माण के बाद से इसी एक्सप्रेस वे पर कई भीषण सड़क हादसे होते रहे हैं। कभी तेज रफ्तार हादसे का कारण बनती है तो कभी खतरनाक ओवर टेक। इसके अलावा कोहरे और चालक को झपकी आने से भी इस एक्सप्रेस वे पर हादसे हो चुके हैं।

13 जनवरी 2024 : कोहरे के कारण हादसा, भाई-बहन की मौत
अधिक कोहरे के चलते दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर कार और डंपर के बीच भीषण टक्कर में भाई-बहन की मौत हुई थी और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया था और पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर और दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया था। पड़ताल में सामने आया था कि सुबह लगभग साढ़े 9 बजे सोहना से कार में सवार होकर अलवर परीक्षा देने जा रहे मृतकों की कार की डंपर से भिड़ंत हो गई। अधिक कोहरा होने के चलते डंपर और एक्सयूवी कार की भिड़ंत हुई, जिससे परीक्षा देने जा रहे हर्ष सैनी (22) और अंजलि सैनी (24) वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं डंपर चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

10 जनवरी 2024 : खड़े ट्रोले में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन की मौत
राजस्थान के अलवर जिले में दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। चालक की झपकी लगने से तेज रफ्तार एसयूवी कार खड़े ट्रोले में जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और शव शीशे तोड़ते हुए बाहर लटक गए। हादसा जिले रैणी थाना इलाके की मुकुंदरा पुलिया के पास हुआ। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के रहने वाले तीन लोग कार से जयपुर की ओर जा रहे थे। कोहरा या फिर चालक की झपकी लगने के कारण कार वहां खड़े ट्रोले में जाकर टकरा गई। हादसे में निशांत जैन, अनूप जैन और लालबाबू ताती की मौके पर ही मौत हो गई।

10 दिसंबर 2023 : ओवरटेक के कारण हादसा- कार पलटी, विदेशी युवती की मौत
दौसा जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर धनावड़ गांव के समीप तेज गति से चल रही कार पलटने से एक विदेशी युवती की मौत हो गई। पड़ताल में सामने आया कि सवाईमाधोपुर से भ्रमण कर दिल्ली लौटते समय धनावड़ गांव के समीप दूसरे वाहन को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर कार पलटने से उसमें सवार अमरीका के कैलिफोर्निया शहर की निवासी एलिजाबेथ (27) व उसका साथी मोहित कुमार निवासी दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें एम्बुलेंस से राजकीय अस्पताल दौसा ले जाया गया। दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर रैफर कर दिया, जहां पर विदेशी युवती ने दम तोड़ दिया।

13 नवंबर 2023 : एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक बुजुर्ग और एक महिला समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, दिल्ली के वसंत विहार का रहने वाला परिवार दिल्ली से पुष्कर जा रहा था। इसी दौरान लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके में एक्सप्रेस-वे पर ड्राइवर को झपकी आने के बाद गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया, जिससे गाड़ी डिवाइडर से टकराकर नीचे गिर गई।

इस वजह से हो रहे हादसे
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके पीछे वजह एक्सप्रेस वे में कई जगहों के आसपास बने अवैध होटल और ढाबे हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि पुलिस समय-समय पर इन्हें हटाने का काम भी करती है, लेकिन कुछ ग्रामीण इन्हें फिर से चालू कर लेते हैं। अवैध रूप से चल रहे इन होटल-ढाबों पर कुछ लोग अपने वाहनों को रोककर दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। इसके अलावा कुछ वाहन यहां की निर्धारित गति से तेज रफ्तार पकड़ते हैं जिससे हादसे होते हैं।

जानकारी के अनुसार शनिवार और रविवार को इस एक्सप्रेस-वे पर अन्य दिनों की अपेक्षा ज़्यादा दबाव रहता है। वाहन चालक निर्धारित स्पीड से अधिक स्पीड में जाने पर ऑनलाइन चालान सिस्टम है। हालांकि मेवात के इलाके में एक्सप्रेस-वे के किनारे कुछ लोग वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे हादसा होने की आशंका लगातार बनी रहती है। गौरतलब है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर निर्धारित गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है।

Hindi News / Jaipur / Manvendra Singh Accident : ‘राहतों’ का दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे ने फिर लील ली जिन्दगी, जानें हालिया हुए बड़े सड़क हादसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.