120 किमी की रफ्तार से चलेंगे वाहन
गडकरी ने कहा कि इस एक्सप्रेस—वे की स्पीड 120 किमी प्रतिघंटा है। मगर जिस तरह से इसे बनाया गया है, यह गति और बढ़ाई जा सकेगी। हमन दौसा से जयपुर के लिए भी हाइवे बना रहे है। यह बनने के बाद दिल्ली से जयपुर केवल दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा। यह हाइवे कश्मीर से कन्याकुमारी तक पीएम के सपनों को पूरा करेगा।
विभाग ने बनाए दो रिकॉर्ड
उन्होंने कहा कि इस हाइवे के निर्माण में दो रिकॉर्ड हमारे विभाग ने बनाए हैं। इसमें आॅप्टिक फाइबर केबल डालने का काम किया है। ऐसी डक्टिंग डाली जा सकेगी जो उपयोगी साबित होगी। यह हाइवे पिछड़े क्षेत्र से जा रहा है, जो इस क्षेत्र के लिए ग्रोथ इंजन साबित होगा।