गहलोत दिल्ली में पार्टी के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे। उनका मुख्य उद्देश्य पार्टी की तरफ से आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कुछ नई घोषणाओं और गारंटी को लॉन्च करना है। गहलोत ने पहले भी कई बार पार्टी की ओर से लोगों को मिलने वाली गारंटी और योजनाओं की चर्चा की है और अब वे इन योजनाओं को दिल्ली में जनता के सामने रखेंगे। उनका मानना है कि इन घोषणाओं से कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनावों में मजबूती मिलेगी।
आज रात गहलोत दिल्ली में विश्राम करेंगे और कल शाम को वह दिल्ली से वापस जयपुर लौट आएंगे। इस दौरान दिल्ली में उनकी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी, जिसमें वे पार्टी की आगामी योजनाओं और गारंटी के बारे में मीडिया को जानकारी देंगे। इस दौरान गहलोत भाजपा और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधेंगे। विधानसभा चुनाव के लिहाज से गहलोत का यह दौरा पार्टी की रणनीतिक दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।